कानपुर। देश में इन दिनों कई राज्यों में बारिश का कहर बरपा है। शनिवार को भी दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बादल छाए रहे। इसके अलावा कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हुई है। मुंबई में तो इन दिनों बारिश बिल्कुल चरम पर बनी है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों ने भी हाल ही में इधर चार से पांच दिन तक उत्तर भारत समेत कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। उनका कहना है कि इन दिनों मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। ऐसे में आज 22 जुलाई रविवार को कई इलाकोेें में तेज बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में आसमान में घने बादल छाए रहने के साथ ही बादल फटने तक की भी संभावना है। ऐसे में अगर आज रविवार को शापिंग या फिर और काम से निकलने का प्लान कर रहे हैं तो मौसम के बारे में जरूर जान लें।

संडे को इन इलाकों में होगी भारी बारिश,घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल

इन इलाकों में बारिश के साथ फट सकते हैं बादल
ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक आज रविवार को छत्तीसगढ़ , ओडिशा, पूर्व मध्य प्रदेश और विदर्भ और उत्तराखंड में बिजली चमकने के साथ बादल फटने तक फट सकते हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भारी बारिश से मौसम ज्यादा खराब रहने की संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के कई तटीय इलाकों में भी आज बारिश के कहर बरपाने की संभावना जताई है। सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गुजरात क्षेत्र में भी सामान्य से अधिक बारिश हेागी। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर आंतरिक कर्नाटक,  मध्य प्रदेश, झारखंड, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के भी कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

सावधान! 20 से 28 जुलाई तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

बारिश अभी दूर, हालत खराब कर रही धूप

 

National News inextlive from India News Desk