इन इलाकों में बादल फटने की आशंका

कानपुर। बारिश से इस समय लगभग पूरा उत्तर भारत भीगा है। दिल्ली-एनसीआर, जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में इधर तीन दिन से काफी बारिश हो रही है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों ने आज भी  कई राज्यों भारी बारिश की संभावना जताई है। ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक आज रविवार को गुजरात में भारी बारिश की संभावना है। यहां बारिश के साथ बिजली गिरने की और बादल फटने की भी आशंका है। महराष्ट्र, गोवा कोंकण के अलावा ओडिशा के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।

भारी बारिश से सराबोर उत्तर भारत,जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल

सामान्य से अधिक बारिश की संभावना

वहीं भारी बारिश इलाकों में तेलंगाना, पूर्व मध्य प्रदेश के कई इलाके शामिल हैं। इसके अलावा सौराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ भागों में भी भारी बारिश की आशंका है। यहां दिन काले बादल छाएं रहने के साथ ही बिजली चमकने की संभावना है। वहीं तटीय कर्नाटक,  केरल , असम और मेघालय, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश नहीं है लेकिन पूरे दिन सामान्य बारिश की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, पश्चिम उत्तर प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

देश के इन हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना, जानें दो दिन तक कहां, कैसा रहेगा मौसम

भारी बारिश से मुंबई समेत उत्तर भारत में जनजीवन अस्त-व्यस्त, जानें अगले 24 घंटे के मौसम का हाल

National News inextlive from India News Desk