कानपुर। देश के कुछ राज्यों में इन दिनों मानसून मेहरबान है। आज सुबह उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड के कई राज्यों में सुबह कई घंटे तक बारिश होती रही है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों की मानें तो आज पूरे दिन बारिश से राहत नहीं है। पूर्वी और उत्तरीय भारत के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इनमें पश्चिमी घाट के तटीय इलाके और झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल आदि शामिल हैं। महाराष्ट्रा, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। नार्थ ईस्ट के अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड,  मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा और कुछ इलाकों में घने बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा भारी बारिश की भी आशंका है।

रक्षाबंधन शाॅपिंग पर निकल रहे है तो देख लें मौसम का मिजाज,उत्तर भारत के इन इलाकों में होगी भारी बारिश

पश्चिम और मध्य भारत कहीं भारी बारिश तो कहीं बूंदाबांदी
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्रा और पू्र्वी राजस्थान के कुछ इलाकों भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान और महाराष्ट्र में बादल छाए रहेंगे। वहीं गुजरात में घने काले बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना हैं।

दक्षिण भारत में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु के अधिकांश इलाकों में घने बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों की ओर से महाराष्टर, गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। केरल से सटे कर्नाटक के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

यूपी-दिल्ली का बुरा हाल, अगले दो दिन तक उत्तर भारत में यहां मूसलाधार बारिश के आसार

उत्तर और मध्य भारत के ये इलाके दो दिन तक बारिश में रहेंगे सराबोर

 

National News inextlive from India News Desk