-अल्मा मातेर स्कूल ग्राउंड में टूर्नामेंट के दौरान स्टूडेंट्स ने वोटिंग के लिए किया जागरूक

-बीडीए उपाध्यक्ष और सीडीओ ने मतदान की दिलाई शपथ

बरेली--

पहली बार प्रदेश में मतदाता जागरूकता के लिए भारत व नेपाल की महिला टीम के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ. इसका गवाह अल्मा मातेर स्कूल का मैदान बना. इसमें भारतीय टीम मुकाबले की विजेता बनी. मैच का शुभारंभ सीडीओ ने टॉस कर किया. टॉस जीतकर आरडब्लूसी नेपाल टीम ने बॉलिंग का फैसला किया.

भारत की टीम ने बनाए 122 रन

एएचएस भारत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 122 रन बनाए. लक्ष्य कर पीछा करते हुए नेपाल की आरडब्लूसी 19.3 ओवर में 99 रन ही बना सकी. एएचएस भारत ने 23 रनों से जीत हासिल की. विजेताओं टीम के खिलाडि़यों को एडीएम एफआर मनोज कुमार पांडेय ने पुरस्कृत किया. सीडीओ सत्येंद्र कुमार व बीडीए उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल ने मतदान की शपथ ग्रहण कराई. यूपीसीए निदेशक व कोषागार रियासत अली ने खिलाडि़यों की हौसला अफजाई की.

इनका प्रदर्शन रहा शानदार

एएचएस भारत टीम की दिक्षा ने 49 बॉल में 42 रन व नेन्सी ने 48 बाल में 51 रनों की शानदार पारी खेली. रजनी ने चार ओवर में तीन विकेट लेकर 48 रन बनाएं. वहीं आरडब्लूसी नेपाल टीम की कविता जोशी ने 29 बॉल में 37 रन बनाकर शानदार पारी खेली.

यह रहे मौजूद

क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी डॉ. राजेश प्रकाश, जीआइसी के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. अवनीश यादव, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. रवि शर्मा, डीपीओ युगल किशोर सांगुड़ी, स्कूल निदेशक प्रत्यक्ष, चेयरमैन कर्नल राजीव ढींगरा, क्रिकेट संघ सचिव कर्नल सीताराम, गाजीपुर सचिव मसीउद्दीन, मैच आयोजक डॉ. एसई हुदा, महफूज खान, एम्पायर ब्रजेश कुमार, मुनाजिर खां, नाजिम मोण् कलीम सहित कई संस्थानों के विद्यार्थी मौजूद रहे.

रंगोली से बताया वोटिंग का महत्व

विद्यार्थियों ने लोगें को मतदान के लिए अवेयर किया. वहीं स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर लोगों को मतदान करने का संदेश दिया. अफसरों ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की.