लेकिन ऐसा हुआ अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में, जब भारत और पाकिस्तान का मैच टाई हो गया और दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। भारतीय अंडर-19 टीम को जीत के लिए 283 रन बनाने थे, लेकिन भारतीय टीम आठ विकेट पर 282 रन ही बना सकी। इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 282 रन बनाए थे।

मैच

कुआलालंपुर में हुए इस फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज समी असलम के 134 रनों की बदौलत ये स्कोर खड़ा किया। उमर वहीद ने 48 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से कलारिया ने 37 रन देकर पाँच विकेट लिए।

जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान उनमुक्त चंद ने भी शतकीय पारी खेली, लेकिन ऐन मौके पर आखिरी ओवर में वे आउट हो गए। उन्होंने 121 रन बनाए। बाबा अपराजित के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शानदार 175 रन जोड़े। अपराजित 90 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए एक रन बनाने थे, लेकिन आर कलारिया आउट हो गए और मैच टाई हो गया।

International News inextlive from World News Desk