दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 91 रन का स्कोर बना लिया था।

इसी के साथ वेस्ट इंडीज़ के ऊपर अब भारत की 64 रनों की लीड भी स्थापित हो चुकी है।

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर भारत के बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ 45 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए थे जबकि उनका साथ दे रहे थे 14 रन बनाकर विराट कोहली।

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत ख़राब रही और मुरली विजय बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

जबकि मुकुंद ने 25 रन का स्कोर बनाया और बिशू की गेंद पर आउट हुए।

वीवीएस लक्ष्मण के लिए ये टेस्ट मैच बेहद ख़राब रहा और पहली पारी में सिर्फ़ 12 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में लक्ष्मण शून्य पर ही आउट हो गए।

ख़राब बल्लेबाज़ी

इससे पहले सबीना पार्क क्रिकेट मैदान में भारत के प्रवीण कुमार ने 14 गेंदों के अंतराल में वेस्ट इंडीस के तीन विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट झटके।

वेस्टइंडीज़ की ओर से सिर्फ़ एड्रियन बरथ ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और 64 रन का निजी स्कोर बनाया।

जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज़ कार्लटन ने 27 रनों का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज़ ने दूसरे दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 34 रनों से की थी जिसके बाद रामनरेश सरवन को इशांत शर्मा ने पगबाधा आउट किया।

बरथ और ब्रावो की जोड़ी ने क्रीज़ पर टिक कर बल्लेबाज़ी की और 56 रन की साझेदारी निभायी पर प्रवीण कुमार ने बरथ को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया।

दोपहर के भोजन के बाद जब खेल शुरू हुआ तब वेस्ट इंडीज़ के पांच विकेट गिर चुके थे और उनका स्कोर 119 रन था।

बौघ ने चंदरपॉल के साथ मिलकर 45 रन जोड़े पर उन्हें हरभजन सिंह की गेंद ने चकमा दिया और वे 27 रन बनाकर वापस लौट गए।

आख़िरकार वेस्ट इंडीज़ की पूरी टीम 173 रन ही बना सकी और भारत के पास दोबारा बल्लेबाज़ी करने का मौका आया।

भारत की ओर से प्रवीण कुमार और इशांत शर्मा के अलावा हरभजन सिंह और अमित मिश्र ने भी दो-दो विकेट लिए।

International News inextlive from World News Desk