टीम में सुरेश रैना और प्रवीण कुमार को जगह मिली है जबकि युवराज और श्रीसंत टीम में नहीं है. ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 2000वाँ टेस्ट है. साथ ही ये मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला 100वाँ टेस्ट भी है.

india to bowl first in lord's test

टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर जाने की होड़ के बीच ये टेस्ट मैच भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए भी ख़ास साबित हो सकता है. क्या दो ऐतिहासिक पड़ाव के बीच सचिन 100वाँ अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर इस ख़ास टेस्ट में चार चाँद लगाएँगे, सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाह इस पर है.सचिन ने टेस्ट मैचों में 51 और एक दिवसीय मैचों में 48 शतक लगाए हैं, यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 99 शतक हैं.

india to bowl first in lord's test

लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ष 1996 में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले राहुल द्रविड़ भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उनसे भी भारतीय टीम को काफ़ी उम्मीदें हैं. साथ ही हैं वीवीएस लक्ष्मण भी, जिन्होंने कई मौक़े पर टीम को संकट से उबारा है और बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है. ये भी माना जा रहा है कि लॉर्ड्स के मैदान पर इन तीन भारतीय सितारों का ये आख़िरी टेस्ट हो सकता है. भारत के एक और स्टार खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग कंधे की चोट के कारण पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk