GALLE): पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम बुधवार को जब तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका का सामना करने के लिए उतरेगी तो उसका लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बरकरार रखना होगा। यह वही स्थान है जहां भारत को दो साल पहले शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद उसने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और वल्र्ड की नंबर एक टीम बना। विराट कोहली एंड कंपनी 2015 में गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मिली हार का बदला चुकता करने के लिए बेताब होगी। तब भारतीय टीम चौथे दिन 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 112 रन पर ढेर हो गई थी।

 

हालिया प्रदर्शन पर नजर दौड़ाई जाए तो कोहली के नेतृत्व में टीम ने 2016-17 के सत्र में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों में से 12 में जीत दर्ज की। भारतीय टीम तीन मैचों की श्रृंखला में इसी आत्मविश्वास के साथ उतरेगी जिससे वह अपने नए सत्र की भी शुरुआत करेगा। इसके साथ ही रवि शास्त्री दूसरी बार भारतीय टीम के महत्वपूर्ण पद पर अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।

 

मुश्किलों में श्रीलंका
मेजबान श्रीलंका की अपनी परेशानियां है। वह अब भी परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। कोच ग्राहम फोर्ड अपना पद छोड़ चुके हैं और निक पोथास को अंतरिम कोच की भूमिका निभाने के लिए कहा गया है। सहयोगी स्टाफ  को मजबूत करने के लिये चमिंडा वास और हसन तिलकरत्ने को क्रमश: गेंदबाजी और बल्लेबाजी सलाहकार के रुप में लिया गया है। इस बीच नए टेस्ट कप्तान दिनेश चंदीमल भी बीमार होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में हेराथ टीम की अगुवाई करेंगे। धनंजय डिसिल्वा को चंदीमल की जगह टीम में रखा गया है।

 

प्लेइंग इलेवन में मिल सकती  है हार्दिक को जगह
तीन टेस्ट मैचों की सिरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिया है कि हार्दिक पांड्या टेस्ट में डेब्यू करने जा रहे हैं। कोहली ने कहा, 'ऑलराउंडर के खेलने की काफी संभावना है।’ उन्होने कहा कि हमारे पास हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी है, जिसमें विकेट लेने की क्षमता है। उसके खेलने की बहुत संभावना है। रोहित शर्मा के ओपनिंग किए जाने पर भी कोहली ने इन्कार किया है। उन्होने कहा कि  रोहित शर्मा ने कभी टेस्ट में ओपनिंग नहीं की है और हम यहां इस तरह का प्रयोग नहीं करने जा रहे हैं।

इस खिलाड़ी के अंदर घुस गया युवराज का भूत, मार दिए 6 गेंदों में 6 छक्के

रंगना हेराथ से बचना होगा भारतीय बल्लेबाजों को
रंगना हेराथ कितने खतरनाक गेंदबाज हैं वो बताने की जरूरत नहीं है। बेशक इस खिलाड़ी की उम्र बढ़ती जा रही है लेकिन अपनी बढ़ती उम्र के साथ वो और भी खतरनाक होते जा रहे हैं। अपनी धरती पर ये गेंदबाज भारतीय टीम के लिए और भी खतरनाक साबित हो सकता है। हेराथ की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ  7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 27 विकेट लिए हैं।

 

श्रीलंका को हलके में लेना बड़ी गलती: शास्त्री
इंडियन टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि श्रीलंका को हलके में लेना बड़ी गलती साबित हो सकता है। साथ ही उन्होंने माना है कि आगामी टेस्ट सिरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। शास्त्री ने कहा कि मुझे यकीन है कि आगामी टेस्ट सीरीज में हमारी टीम श्रीलंका के खिलाफ  शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होने कहा कि अपने घरेलू मैदानों पर श्रीलंका का प्रदर्शन हमेशा ही लाजवाब रहा है। वो हमारे खिलाफ  भी अच्छा खेलने का प्रयास करेंगे। वे अपने घर की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। वे हमारे खिलाफ जीतना का माद्दा रखते हैं।

 

2015 में इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी।

1982 से दोनों देश टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

38 टेस्ट मैच खेले गए हैं दोनों देशों के बीच।

16 मैच इंडिया ने जीते हैं, जबकि 7 में श्रीलंका को जीत मिली है।

15 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं, दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में अब तक।

105 विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने चटकाए हैं, इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच में।

74 विकेट लेकर अनिल कुंबले ने श्रीलंका के खिलाफ लिए हैं।

बल्लेबाजी की बात करें तो सचिन तेंडुलकर ने 25 टेस्ट मैचों में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा

1995 रन बनाकर सचिन दोनों देशों के बीच खेले गए मैच में सर्वाधित रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

1822 रन बनाकर महेला जयवर्धन सर्वाधिक रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk