कितना बदल जाएगा
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (BofA ML) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 तक 4जी स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में बड़ा बदलाव आने वाला है। इन तीन सालों में 4जी स्मार्टफोनों की बिक्री काफी बढ़ जाएगी। ऐसे में तकरीबन 18 करोड़ लोगों के पास 4जी हैंडसेट मौजूद होगा। इसके अलावा अगर 2016 फाइनेंस ईयर पर नजर डालेंगे तो 4जी सब्सक्राइबर्स की संख्या जीरो मिलेगी लेकिन अगले 2 साल में यह बढ़कर 9 करोड़ हो जाएगी। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि, इन सालों में 3जी और 4जी टैरिफ में काफी बड़ा अंतर हो जाएगा।

2जी से सीधे 4जी

एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि, 4जी की डिमांड इतनी बढ़ जाएगी कि जो लोग 2जी चलाते हैं। वह 3जी पर न जाकर सीधे 4जी यूजर्स बन जाएंगे। इसके अलावा जिन एरियाज में 4जी कवरेज होगी वहां 3जी की स्पीड घटना तय है। इसके बावजूद 3जी कस्टमर घटने से बाकी बचे यूजर्स को फायदा हो सकता है क्योंकि जब बैंडविथ पर ट्रैफिक कम होगा, तो उन क्षेत्रों में जहां अभी सिर्फ 3जी एवेबिलिटी है वहां इसकी स्पीड काफी बेहतर हो सकती है।

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया भारी
4जी की इस रेस में कौन बाजी मारेगा यह कहना तो मुश्किल है। लेकिन रिलांयस जियो इन्फोकॉम द्वारा 4जी लॉन्च में देरी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को काफी राहत दे सकती है। ऐसे में यह टॉप 3 कंपनियां दौड़ में आगे निकल जाएंगी। अनुमान है कि मार्च 2016 तक ये तीनों दिग्गज कई शहरों में 4जी सर्विस की शुरुआत कर देंगे।

Courtesy : Tech2

inextlive from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk