चीन ने अपनी पॉपुलेशन को कंट्रोल करने के लिए सिर्फ एक ही बच्चे का नियम बना रखा है. इंडिया में ऐसा कोई नियम नहीं है. जिस वजह से इंडिया की पॉपुलेशन तेजी से बढ़ रही है. 2028 तक पॉपुलेशन के मामले में इंडिया चीन को पीछे छोड़ देगा.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्लूएचओ) की ताजा रिपोर्ट ‘वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्ट्स-दी 2012 रिवाइज्ड’ के आकलन के अनुसार अगर इंडिया में बर्थ रेट ऐसी ही बनी रही तो 2028 तक पॉपुलेशन चीन से ज्यादा हो जाएगी. यही नहीं, 2028 के बाद अगले कई दशकों तक इंडिया की पॉपुलेशन ऐसी ही तेजी से बढ़ती रहेगी.

रिपोर्ट के अनुसार इंडिया और चीन दोनों की पॉपुलेशन 2028 में लगभग 1.45 अरब के आसपास होगी. इसके बाद इंडिया की पॉपुलेशन चीन की पॉपुलेशन से हमेशा ही ज्यादा रहेगी.

यूएन एजेंसी के अनुसार सिर्फ इंडिया या चीन ही नहीं, बल्कि पूरे वर्ल्ड में पॉपुलेशन बढ़ रही है; अगले दस साल में वर्ल्ड की कुल पॉपुलेशन 7.2 अरब में लगभग एक अरब की और बढ़ोतरी हो जाएगी. 2050 तक वर्ल्ड में लगभग 9.60 अरब लोग रह रहे होंगे.

National News inextlive from India News Desk