कानपुर। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का गौरव अब भारत को मिलने वाला है। गुजरात के अहमदाबाद में यह स्टेडियम बना रहा जिसकी नींव जनवरी 2018 में रखी गई थी। पिछले एक साल में इस स्टेडियम का आधे से ज्यादा निर्माण हो चुका और अब इसकी पहली झलक देखने को मिली।

ऐसा दिखता है भारत में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

इस तरह सामने आईं तस्वीरें

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने निर्माणाधीन स्टेडियम की कुछ तस्वीरें टि्वटर पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप मैदान की भव्यता का अंदाजा लगा सकते हैं। नाथवानी ने ट्वीट पर लिखा, 'यह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम से भी बड़ा होगा। यह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का ड्रीम प्रोजेक्ट है और पूरा होने के बाद यह देश के लिए गर्व का प्रतीक होगा।' बता दें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की दर्शक क्षमता एक लाख है जबकि अहमदाबाद में बन रहे इस स्टेडियम में 1.10 लाख लोग मैच देख सकेंगे।

ऐसा दिखता है भारत में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

700 करोड़ रुपये में बनकर होगा तैयार

बताते चलें यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। इसमें दर्शक क्षमता एक लाख से भी अधिक होगी। इस प्रोजेक्ट की लागत 700 करोड़ रुपये है और इसके निर्माण का टेंडर एलएंडटी कंपनी को दिया गया है। इस स्टेडियम का डिजाइन मशहूर आर्किटेक्ट पोपुलस ने किया है जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भी डिजाइन किया था।

ऐसा दिखता है भारत में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

अभी ईडन गार्डन है सबसे बड़ा

दर्शकों के लिहाज से देखें तो भारत का अभी सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता का ईडन गार्डन है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस मैदान में कुल 66,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं।

जानें भारत ने किस देश में कब जीती पहली टेस्ट सीरीज, कौन था विजेता भारतीय कप्तान

ये इकलौता देश जहां भारत को अभी भी जीतनी है टेस्ट सीरीज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk