इसके साथ टीम इंडिया ने लीग राउंड में लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री ली, वहीं पाकिस्तानी टीम अपने तीनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. बारिश ने इस हाई-वोल्टेज मैच का मजा थोड़ा फीका जरूर किया, लेकिन जब तक डिसीजन नहीं आया तब तक दर्शक मैदान और टीवी पर जमे रहे. बारिश की वजह से कुल चार बार खेल रोका गया और तीन बार टारगेट बदला गया.

टॉस जीत इंडिया की बॉलिंग
इंडियन कैप्टन एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का डिसीजन लिया. धोनी के डिसीजन को सही साबित करते हुए बॉलर्स ने शानदार बॉलिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम को 165 रन पर समेटा. पाकिस्तान की इनिंग के दौरान बारिश के कारण मैच दो बार रुका. जिससे ओवर घटाकर 40 कर दिए गए.

40 ओवर भी नहीं खेल सका पाक
पाकिस्तानी टीम ये 40 ओवर भी नहीं खेल सकी और सभी बैट्समैन 39.4 ओवर में ही पवेलियन लौट गए. डकवर्थ-लुइस नियम के तहत इंडिया को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट मिला. इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन बॉलिंग की. उन्होंने अपने आठ ओवर में केवल 19 रन देकर दो विकेट झटके. अश्विन, ईशांत और जडेजा ने भी दो-दो विकेट लिए.

ओपनर्स ने दिलाई शानदार शुरुआत
टारगेट का पीछा करने उतरी इंडियन टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई. फटाफट 58 रन बनाकर टीम पर से दबाव कम कर दिया. इंडियन इनिंग में बारिश की वजह से पहली बार खेल रोके जाने के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो उसे 36 ओवर में 157 रन का टारगेट कर दिया.

बारिश ने डाला खलल
इंडिया ने 11.2 ओवर में रोहित का एक विकेट खोकर 63 रन बना लिए थे, तब एक बार फिर बारिश ने बाधा पहुंचाई. मैच दोबारा शुरू होने पर इंडिया को जीत के लिए 22 ओवर में 102 रन का टारगेट दिया गया. तेजी से रन बनाने के चक्कर में पिछले दो मैचों में सेंचुरी जमाने वाले शिखर धवन (48) हाफ सेंचुरी से चूक गए. उनके जाने के बाद कोहली और कार्तिक ने 17 बॉल रहते जीत हासिल कर ली.

जानिए इंडिया-पाक मैच से जुड़ी 5 रोचक बातें
30 मिनट में बिक गए सारे टिकट

टीम इंडिया दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, जबकि पाकिस्तान दोनों मैच गंवा कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. इसके बाद भी इस मैच को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है. इस साल अप्रैल में जब इस मैच के टिकटों की ऑनलाइन ब्रिकी शुरू हुई थी तो सभी टिकटों को बिकने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगा.

90 परसेंट इंडियन और पाक दर्शक होंगे
इंग्लैंड के सबसे अधिक पॉपुलेशन वाले शहरों में शामिल बर्मिंघम में एशियाई लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और इसलिए यहां जब भी इंडिया-पाक मुकाबला होता है तो रोमांच की कोई कमी नहीं होती. 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में कम से कम 90 परसेंट इंडिया और पाकिस्तान के दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है.

चैंपियंस ट्रॉफी में पाक ने हमेशा इंडिया को दी मात  
चैंपियंस ट्रॉफी का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के साथ है. अब तक दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें दोनों बार इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों के बीच पहला मुकाबला 2004 में एजबेस्टन में हुआ था, जहां पाक ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरी बार दोनों टीमें 2009 में साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में भिड़ी थीं, जहां पाकिस्तानी टीम 29 रन से विजयी रही थी.

इंडियन बैटिंग और पाक बॉलिंग के बीच टक्कर  
मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस बार इंडिया के पास पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने का बेहतरीन मौका है. इस मैच में असली जंग इंडियन बैटिंग और पाकिस्तानी बैटिंग के बीच होगी. शिखर धवन दो मैचों में दो सेंचुरी जड़ चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने भी लाजवाब बैटिंग की है.

लास्ट सीरीज जीता था पाक

पिछली बार ये दोनों टीमों जब दिसंबर 2012-जनवरी 2013 में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भिड़ी थी तो पाकिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज करके सबको हैरान कर दिया था. ओपनिंग बैट्समैन जमशेद ने चेपक और ईडन गार्डंस में लगातार सेंचुरी जड़ते हुए टूर को अपने लिए यादगार बनाया था लेकिन सैटरडे को होने वाले मैच में नई जंग देखने को मिलेगी और दोनों टीमों की नाक की लड़ाई होगी यह मैच.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk