कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया पूरे आत्मविश्वास के साथ इस मैच में उतरेगी। इसकी वजह है भारत का पिछला रिकाॅर्ड। टीम इंडिया पिछले सात टी-20 मैचों से लगातार जीतता आया है। ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली इस फाॅर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे। हालांकि विराट के सामने एक समस्या अगर है तो वो मेजबान टीम के कप्तान एरोन फिंच हैं क्योंकि फिंच कई मामलों में रन मशीन कोहली से आगे हैं।

किसके नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली के टी-20 करियर पर नजर डालें तो उनके नाम 62 मैचों में 48.88 की औसत से 2102 रन दर्ज हैं। वहीं फिंच ने विराट से 15 मैच कम खेले हैं। कंगारु कप्तान के नाम 47 मैचों में 40.20 की औसत से 1608 रन दर्ज हैं। यानी कि कुल रनों के मामले में विराट भले ही फिंच से आगे हों मगर उन्हें ध्यान रखना होगा कि फिंच ने उनसे कम मैच खेले हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के इस रिकाॅर्ड के सामने बौने नजर आते हैं विराट कोहली

किसने लगाए सबसे ज्यादा शतक

टी-20 इंटरनेशनल में शतकों की बात करें तो यहां कोहली कंगारु कप्तान फिंच के सामने बौने नजर आते हैं। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, दाएं हाथ के बल्लेबाज एरोन फिंच ने अपने टी-20 करियर में कुल 2 शतक लगाए हैं जबकि विराट के नाम अभी तक एक भी शतक दर्ज नहीं है। कोहली का हाइर्एस्ट टी-20 इंटरनेशनल स्कोर 90 रन है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में बनाया था।

अर्धशतक लगाने में कौन है आगे

टी-20 अर्धशतक की बात करें तो यहां कोहली अपने विरोधी कप्तान से आगे हैं। विराट ने फिंच से दोगुने अर्धशतक लगाए हैं। कोहली के नाम जहां 18 हाॅफसेंचुरी हैं वहीं फिंच सिर्फ 9 अर्धशतक लगा पाए।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के इस रिकाॅर्ड के सामने बौने नजर आते हैं विराट कोहली

कौन है इनमें सिक्सर किंग

इसमें कोई दोराय नहीं कि फिंच भारतीय कप्तान कोहली की तुलना में ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज हैं। यही वजह है कि फिंच ने टी-20 में विराट से ज्यादा छक्के लगाए हैं। कोहली के नाम जहां सिर्फ 46 छक्के दर्ज हैं वहीं फिंच ने 79 छक्के लगा दिए हैं। वहीं चौकों की बात करें तो विराट 214 चौके लगाकर आगे हैं जबकि फिंच ने 153 चौके मारे हैं।

किसकी कप्तानी में है कितना दम

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने 20 मैचों में कप्तानी की है जिसमें सिर्फ 8 में उन्हें जीत मिली जबकि बाकी वह हार गए। वहीं इसके उलट भारतीय कप्तान विराट कोहली का कप्तानी रिकाॅर्ड बेहतर है। कोहली ने कुल 17 टी-20 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 11 में उन्हें जीत मिली जबकि छह मैच वो हार गए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने दो मैचों में कतानी की जिसमें एक में उन्हें जीत मिली तो एक मैच में हार गए।

पहली बार कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाएगा 500 रन, नाम है विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर 5वीं गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देता है ये भारतीय खिलाड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk