शुरु हो गया जूनियर वर्ल्डकप

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के 12वें टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी से न्यूजीलैंड में हो रहा है। 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 14 जनवरी को खेलेगा। पहले दिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा जिम्बॉब्वे-पापुआ न्यूगिनी, बांग्लादेश-नामीबिया और न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले होंगे। तीन बार टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में चैंपियन रह चुकी है। कप पर कब्जा करने के बाद वह चार बार की चैंपियन बन सकती है।

न्यूजीलैंड के 7 स्टेडियमों में होगा मैच

न्यूजीलैंड के 7 अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 22 दिनों तक ये प्रतियोगिता चलेगी। वर्ल्ड कप फाइनल 3 फरवरी को माउंट मौनगनुई में होगा। न्यूजीलैंड में तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है।   

u19 वर्ल्‍ड कप : भारत का पहला मैच आज,भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम से 1 बार ज्‍यादा वर्ल्‍ड कप जीता है जूनियर टीम ने

चार ग्रुप

टूर्नामेंट की 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और केन्या की टीम है। ग्रुप बी में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, जिंबाब्वे और पपुआ न्यूगिनी है। वहीं, ग्रुप सी में बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड और नामीबिया की टीम है। ग्रुप डी में पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड हैं।

भारत के मुकाबले

1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 14 जनवरी (सुबह 6:30 बजे) -  माउंट मौनगनुई

2. भारत बनाम पपुआ न्यूगिनी - 16 जनवरी (सुबह 6:30 बजे) -  माउंट मौनगनुई

3. भारत बनाम जिंबाब्वे - 19 जनवरी (सुबह 6:30 बजे) -  माउंट मौनगनुई

अंडर-19 वर्ल्ड कप आज से शुरु, विराट के साथ 2008 में U-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले बाकी 10 खिलाड़ी अब कहां हैं

कैफ की कप्तानी में पहली जीत

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में तीन बार कब्जा कर चुका है। अगर वह इस बार भी कप पर कब्जा करता है तो वह चौथी बार चैंपियन बन जाएगा। साल 2000 में मोहम्मद कैफ  की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता। साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी है। इसके बाद साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत विजेता बना। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया खिताब की बड़ी दावेदार होगी क्योंकि पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड जबदस्त रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया 3-3 खिताब के साथ अंडर 19 वर्ल्ड कप की दो सफल टीमें हैं।

भारतीय टीम:

पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल (उपकप्तान), मनोज कार्ला, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हर्विक देसाई (विकेटकीपर), शिवम मावी, कमलेश नागाकोट्टी, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह और पंकज यादव।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk