5 रन से शिकस्त झेली

भारतीय टीम के लिए घरेलू सीरीज अब तक अच्छी नहीं रही है। उसे पहले टी-20 सीरीज में 0-2 से शिकस्त झेलना पड़ी (आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया) और फिर कानपुर में खेले गए पहले वन-डे में पांच रन से शिकस्त झेलना पड़ी। इसके अलावा मेजबान टीम को अपने प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी खोना पड़ा। अश्विन ही एकमात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज थे जिन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। हालांकि पहले वन-डे के दौरान उन्हें शरीर की दाहिनी आंत में दर्द महसूस हुआ और वो कम से कम छह महीने के लिए मैदान से दूर हो गए हैं।

धोनी की उत्तेजक कप्तानी

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी बहुत दबाव बन गया है। उनके आंकड़ों और रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। धोनी जिस तरह अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल कर रहे है उससे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका भी मिल रहा है। अब अगर भारतीय टीम को सीरीज में 1-1 से बराबरी करना है तो फिर धोनी को आक्रामक और उत्तेजक कप्तानी करना होगी। धोनी को इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि विरोधी टीम अच्छे फॉर्म में है। उसके बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और गेंदबाज भी अच्छी लय हासिल कर चुके हैं।

बल्ले से करिश्में की उम्मीद

स्टुअर्ट बिन्नी को अश्विन के चोटिल होने के कारण उम्मीद से ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ गई और अंत में भारत को जीत दिलाने की जरूरत थी तब भी उनके बल्ले से करिश्में की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया। वह गेंद से महंगे रहे और बल्ले से भी फीके ही रहे। इस मैच में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।अगर डेविड मिलर को अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलता है तो फिर उनके पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा। मिलर ने पिछली 12 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जमाया है। पिछली छह पारियों में से चार बार मिलर 15 से अधिक रन की पारी नहीं खेल सके। मिलर की जगह इस समय सिर्फ इसलिए बरकरार है क्योंकि रिसी रोसोयू अभी चोटिल है और खाया जोंडो को पहले मौके का इंतजार है। रोसोयू अभी चोट से उबर रहे हैं और इससे पहले ही मिलर एक अच्छी पारी खेलकर अपनी जगह पक्की करने के मूड में रहेंगे।

इंदौर की पिच पर खूब रन

होल्कर स्टेडियम के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान के मुताबिक इंदौर की पिच पर खूब रन बनेंगे। छोटा मैदान और सीधी बाउंड्री के कारण एक बार फिर यहां बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद रहेगी। पिछले छह में से पांच बार यहां एक पारी में 250 रन से ज्यादा का स्कोर बना। यहां तापमान साफ रहेगा, लेकिन गर्मी के बीच खिलाडि़यों को परेशानी हो सकती है। दोपहर में यहां का तापमान 37 डिग्री तक रहने की उम्मीद है जबकि शाम को गिरकर 20 डिग्री रहेगा।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk