कानपुर। एशिया कप 2018 के सुपर फोर मुकाबले में मंगलवार को भारत का सामना अफगानिस्तान से हुआ। मैच शुरु होने से पहले सभी को लगा कि भारत यह मैच आसानी से जीत जाएगा। यही वजह थी कि कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों को आराम देकर नई-नवेली टीम इंडिया अफगानिस्तान के सामने मैच खेलने उतरी। मगर मैदान में अफगान खिलाड़ियों ने जैसा खेल दिखाया उससे सभी हैरान रह गए। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को जीत के लिए 253 रन का लक्ष्य दिया लेकिन टीम इंडिया 10 विकेट खोकर 252 रन ही बना पाई और हारते-हारते बच गई।

भारत से जीत छीनने वाले 'अफगानी धोनी' की ये 5 बातें जानकर हैरान हो जाएंगे आप

मोहम्मद शहजाद रहे हीरो

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद रहे जिन्होंने 116 गेंदों में 124 रन का ताबड़तोड पारी खेली। इस शतकीय पारी में शहजाद ने 7 छक्के और 11 चौके लगाए। वह मैन ऑफ द मैच भी रहे। तो आइए 30 साल के इस अफगान खिलाड़ी के बारे में जानते हैं वो बातें, जो शायद ही आपको पता हों।

1. मोहम्मद शहजाद भारत के खिलाफ वनडे शतक लगाने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी हैं। यही नहीं टॉप 10 टीमों में किसी एक के खिलाफ उनका यह पहला शतक है। इससे पहले शहजाद के नाम वनडे में 4 शतक दर्ज थे और ये सभी जिंबाब्वे (131), कनाडा (118), नीदरलैंड (110) और स्कॉटलैंड (100) के खिलाफ आए थे।

भारत से जीत छीनने वाले 'अफगानी धोनी' की ये 5 बातें जानकर हैरान हो जाएंगे आप

2. 30 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बहुत बड़े फैन हैं। वह धोनी की तरह ही हेलिकॉप्टर शॉट लगाते हैं और खड़े-खड़े गेंद बाउंड्री पार पहुंचा देते हैं। यही वजह कि लोग उन्हें अफगानी धोनी बुलाते हैं।

3. अफगानिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन मोहम्मद शहजाद के ही नाम हैं। वनडे में उन्होंने जहां 76 मैच खेलकर 2508 रन अपने नाम किए वहीं टी-20 में 65 मैचों में 1936 रन बनाए। शहजाद के नाम टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक भी दर्ज है।

भारत से जीत छीनने वाले 'अफगानी धोनी' की ये 5 बातें जानकर हैरान हो जाएंगे आप

4. मोहम्मद शहजाद अपने खेल के अलावा भारी-भरकम शरीर को लेकर भी जाने जाते हैं। शहजाद का वजन करीब 90 किग्रा है। शहजाद का मानना है कि वह अपनी डाइट में कोई बदलाव नहीं करेंगे। इस साल की शुरुआत में इस अफगानी खिलाड़ी ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया था। इनका कहना था, 'जितना लंबा छक्का कोहली मारते हैं मैं उनसे ज्यादा मार सकता हूं। जरूरत क्या है उनकी तरह डाइट करने की।' शहजाद के साथी खिलाड़ी बताते हैं कि उसे खाने-पीने का बहुत शौक है।

भारत से जीत छीनने वाले 'अफगानी धोनी' की ये 5 बातें जानकर हैरान हो जाएंगे आप

5. मोहम्मद शहजाद को बॉलीवुड फिल्में काफी अच्छी लगती हैं। उनके फेवरेट हीरो अजय देवगन और शाहरुख खान हैं।

एशिया कप : एक अफगानी खिलाड़ी से हार गई पूरी भारतीय टीम, बिना जीते लौटा भारत

3000 रन बनाने वाले इस भारतीय क्रिकेटर ने नहीं मारा एक भी छक्का

Cricket News inextlive from Cricket News Desk