कर्ण शर्मा ने क्लॉर्क को दिया झटका
एक समय अपनी दमदार बैटिंग से इंडियन बॉलर्स को पसीने छुड़ाने वाले क्लॉर्क को अंत में कर्ण शर्मा ने अपना शिकार बनाया. कर्ण ने क्लार्क को पवेलियन भेजकर अपना दूसरा टेस्ट विकेट लिया और इंडिया को सातवीं सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने 172 गेंद पर अपना पांचवीं टेस्ट सेंचुरी जड़ा, जबकि 218 गेंद पर 150 रन भी पूरे कर लिए. वहीं पहले दिन 60 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए क्लार्क दूसरे दिन बैटिंग के लिए उतरे और बेहतरीन फॉर्म में नजर आए.

क्लॉर्क ने बनाया रिकॉर्ड
इस मैच में क्लार्क ने अपनी सेंचुरी के साथ ही नया रिकॉर्ड भी बना लिया. क्लॉर्क ने 127 गेंद पर 15 चौकों की मदद से सेंचुरी ठोकी. इन दोनों बैट्समैनों के बीच 150 रन की तेज पाटर्नरशिप भी पूरी हो चुकी है और दोनों ने मिलकर मेजबान टीम का स्कोर 500 के पार भी पहुंचा दिया. क्लार्क सेंचुरी जड़ते ही एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए. ऐसे तीन ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन हैं, जिनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में हाफसेंचुरी से ज्यादा सेंचुरी (कम से कम 25 सेंचुरी) दर्ज हैं.

वार्नर को बनाया अपना पहला शिकार
एक समय पर ऑस्ट्रेलिया सिर्फ दो विकेट पर 258 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे स्पिनर कर्ण शर्मा ने वार्नर को अपना पहला शिकार बनाते हुए टीम को बड़ी राहत दी. फिलहाल कर्ण भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर टेस्ट पर्दापण करने वाले बीते 24 साल में दूसरे भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. भारतीय टीम के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कर्ण को टेस्ट कैप पहनाई. इसके बाद मिशेल मार्श (41), नाथन लियोन (03) और ब्रैड हाडिन (00) को क्रीज पर पैर जमाने का मौका ही नहीं दिया. शमी (2/83) और वरुण एरोन (2/95) की पेस जोड़ी ने 34.2 ओवर में 178 रन लुटवाए, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर और भी बड़ा होता, यदि अनुभवी इशांत ने अनुशासित गेंदबाजी नहीं की होती.

जब वार्नर हुए भावुक
वार्नर भी दो मौकों पर बेहद भावुक हो गए. पहले 63 रन पूरे करने के बाद उन्होंने अपना बल्ला आसमान में लहराकर ह्यूज को याद किया. इसके बाद एरोन की गेंद पर रन लेकर 10वां टेस्ट शतक पूरा करने के बाद वह एक बार फिर से भावुक हो गए. इस दौरान कप्तान क्लार्क ने उन्हें कसकर गले लगा लिया. तभी वार्नर ने अपने आंसू पोंछते हुए दोबारा बल्लेबाजी शुरू कर दी और 2014 का पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया. यह कमाल उन्होंने इस साल का सातवां टेस्ट खेलते हुए किया.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk