1. भारत 3 विकेट से जीता :

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला वनडे साल 1989 में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले खेलते हुए भारत को 248 रन का टारगेट दिया। उस वक्त यह लक्ष्य आसान नहीं था। कृष्णमचारी श्रीकांत की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट से मैच जीत लिया।

ind vs aus : बंगलुरु में जब-जब भारत-ऑस्‍ट्रेलिया खेलते हैं,यह होता है परिणाम

2. भारत 2 विकेट से जीता :

इन दोनों टीमों के बीच बंगलुरु में दूसरा वनडे साल 1996 में खेला गया। उस वक्त भारत के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 215 रन बनाए, जवाब में भारत ने सचिन तेंदुलकर (88) रन की बदौलत 2 विकेट से जीत हासिल की। यह मैच काफी रोमांचक था। भारत के पांच बल्लेबाज तो दहाई का अंक भी छू नहीं पाए थे। आखिर में कुंबले और श्रीनाथ की जोड़ी ने मैच को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था।

ind vs aus : बंगलुरु में जब-जब भारत-ऑस्‍ट्रेलिया खेलते हैं,यह होता है परिणाम

3. भारत 60 रन से जीता :

साल 2001 में ऑस्ट्रेलियाई टीम जब भारत दौरे पर आई तो सीरीज का पहला मैच बंगलुरु में खेला गया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 315 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ (80) ने बनाए। मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारु टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 255 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने यह मैच 60 रन से जीत लिया।

ind vs aus : बंगलुरु में जब-जब भारत-ऑस्‍ट्रेलिया खेलते हैं,यह होता है परिणाम

4. ऑस्ट्रेलिया 61 रन से जीता :

कंगारुओं के खिलाफ इस मैदान पर भारत को पहली बार मात साल 2003 में मिली। उस वक्त टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 348 रन का पहाड़ जैसा विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत ने इस लक्ष्य को पाने की पूरी कोशिश की लेकिन जीत नहीं मिल पाई। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 61 रन से जीत लिया।

ind vs aus : बंगलुरु में जब-जब भारत-ऑस्‍ट्रेलिया खेलते हैं,यह होता है परिणाम

5. नहीं निकला कोई परिणाम :

साल 2007 में भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। धोनी बतौर कप्तान पहली बार इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरे, लेकिन यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 308 रन का लक्ष्य दिया लेकिन भारत दो ओवर ही खेल पाया था कि बारिश आ गई और मैच बेनतीजा रहा।

ind vs aus : बंगलुरु में जब-जब भारत-ऑस्‍ट्रेलिया खेलते हैं,यह होता है परिणाम

6. भारत 57 रन से जीता :

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर आखिरी वनडे 2013 में खेला गया था। यह मैच कोई नहीं भूल सकता। रोहित शर्मा ने यहां 209 रन बनाए थे और भारत ने 383 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 326 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह मैच 57 रन से जीत लिया।

ind vs aus : बंगलुरु में जब-जब भारत-ऑस्‍ट्रेलिया खेलते हैं,यह होता है परिणाम

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk