कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सीरीज का पहला वनडे जीतते ही विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सभी फॉर्मेट को मिलाकर लगातार सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। श्रीलंका दौरे पर 9-0 से जीत दर्ज करने के बाद विराट सेना ने अपना विजय अभियान चेन्नई में भी जारी रखा और अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार दसवीं जीत हासिल की। बता दें कि इससे पहले धोनी ने लगातार 9 मैचों में जीत हासिल की थी लेकिन इस मैच में जीत के साथ ही विराट कोहली अब नंबर वन हो गए हैं।

ind vs aus : एक ही मैच में टूट कर बन गए कई रिकॉर्ड

वनडे में तीसरी बार लगाई छक्कों की हैट्रिक

ये तीसरा मौका था जब वनडे क्रिकेट में पांड्या ने लगातार तीन गेंदों पर तीन सिक्स लगाए हों। इससे पहले पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार ये काम किया था। मजेदार बात ये है कि इससे पहले दोनों बार उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन गेंदों पर तीन सिक्स जमाए थे। एक बार उन्होंने ये काम इमाद वसीम के ओवर में किया था तो दूसरी बार पांड्या ने शादाब खान की गेंदों का शिकार किया था। हालांकि पांड्या टेस्ट क्रिकेट में भी एक बार सिक्स की हैट्रिक लगा चुके हैं और वो उन्होंने श्रीलंका में लगाई थी

ind vs aus : एक ही मैच में टूट कर बन गए कई रिकॉर्ड

नंबर 3 और 4 बल्लेबाज शून्य पर

भारतीय वनडे इतिहास में ये कुल चौथा मौका है जब भारत के नंबर-3 और नंबर-4 के बल्लेबाज एक ही मैच में शून्य पर आउट हुए। साथ ही ऐसा कुल 4 साल बाद हो रहा है जब भारत के नंबर-3 और नंबर-4 के बल्लेबाज कोई रन ही नहीं बना सके. और इन चार मौकों में तीन बार कोहली इसका हिस्सा बने हैं।

ind vs aus : एक ही मैच में टूट कर बन गए कई रिकॉर्ड

6वें और 7वें बल्लेबाज के अर्धशतक

ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के 6वें और 7वें बल्लेबाज ने किसी वनडे में 75 से ज्यादा रन बनाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी (79) और हार्दिक पांड्या (83) ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

ind vs aus : एक ही मैच में टूट कर बन गए कई रिकॉर्ड

धोनी ने लगाया अर्धशतकों का शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी ने अर्धशतकों का शतक लगा दिया है। उनके नाम वनडे, टेस्ट और टी-20 में मिलाकर 100 अर्धशतक हो गए हैं। ऐसा करने वाले धोनी चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (164), राहुल द्रविड़ (146) और सौरव गांगुली (107) हैं।

ind vs aus : एक ही मैच में टूट कर बन गए कई रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk