कानपुर। विंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद होंगे। मगर भारतीय क्रिकेट टीम को अगली चुनौती के लिए तैयार हो जाना चाहिए जो उन्हें एक हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाली है। टीम इंडिया नवंबर माह में ही ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाली है। भारत को वहां तीन मैचों की टी-20, चार मैचों की टेस्ट व तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे की शुरुआत 21 नवंबर को होने वाले पहले टी-20 मैच के साथ होगी। वैसे भारतीय टीम ने विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में गजब का प्रदर्शन दिखाया है मगर उन्हें ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर किस तरह की चुनौती मिलेगी यह देखना दिलचस्प होगा। आइए जानें भारत का ऑस्ट्रेलिया में कैसा है टी-20 रिकाॅर्ड।

विंडीज को तो हरा दिया क्या ऑस्ट्रेलिया में जीत पाएगा भारत,जानें वहां कैसा है टी-20 रिकाॅर्ड

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टी-20 रिकॉर्ड

टेस्ट और वनडे से अलग ऑस्ट्रेलिया में भारत का टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अभी तक कुल तीन टी-20 सीरीज खेली हैं जिसमें एक सीरीज भारत ने जीती, एक ऑस्ट्रेलिया ने तो एक ड्रॉ रही। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 2007 में भारत एक मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया गया था जो कंगारुओं के नाम रहा। वहीं दूसरी सीरीज 2012 में खेली जोकि 1-1 से ड्रा रही। वहीं तीसरी सीरीज 2016 में खेली जिसमें भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया किया।

भारत के पास है सुनहरा मौका

टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर हराने का सुनहरा मौका है। एक तो कंगारू टीम में उनके दो बड़े खिलाड़ी डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ नहीं है और दूसरा कंगारू टीम की फाॅर्म भी इस समय बहुत खराब है। हाल ही में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पूरा सफाया किया है। कंगारू टीम पाक के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी। वहीं दूसरी तरफ भारत लगातार तीन टी-20 मैच जीतकर मैदान में उतरेगा।

विंडीज को तो हरा दिया क्या ऑस्ट्रेलिया में जीत पाएगा भारत,जानें वहां कैसा है टी-20 रिकाॅर्ड

विराट कोहली की होगी वापसी

विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वापसी हो रही। विराट ने विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम लिया था मगर कंगारूओं के खिलाफ वह मैदान में उतरने को बेताब हैं। बीसीसीआई ने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम का एलान कर दिया था। जिसमें विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और खलील अहमद शामिल हैं।

जानें भारत ने कितनी बार किया ऑस्ट्रेलिया दौरा? टी-20 छोड़ दें तो कभी नहीं जीत पाए वनडे व टेस्ट सीरीज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk