कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2-1 से अपने नाम की। सिडनी में खेला जा रहा आखिरी टेस्ट सोमवार को बारिश के चलते ड्राॅ कर दिया गया। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया ने पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा 1947 में किया था तब भारतीय टीम की कमान लाला अमरनाथ के हाथों में थी। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले 71 सालों में कई भारतीय कप्तान आए और गए मगर जीत किसी को नसीब नहीं हुई, मगर अब विराट ने कंगारुओं को उनके घर पर हराकर इतिहास रच दिया।

ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में भारत के 28 कप्तान बदल गए

बदल गए भारत के 28 टेस्ट कप्तान

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को पहली टेस्ट सीरीज जितवाने में भारत के 28 कप्तान बदल गए। लाला अमरनाथ से लेकर विराट कोहली तक, कप्तानों की इस लिस्ट में एमएस धोनी, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे कई दिग्गज नाम शामिल हैं मगर टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जितवा सके।

ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में भारत के 28 कप्तान बदल गए

ऑस्ट्रेलिया में किन भारतीय कप्तानों ने जीते मैच

ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल पांच भारतीय कप्तानों को जीत मिली है। इसमें सबसे ज्यादा दो जीत बिशन सिंह बेदी और विराट कोहली को मिली। वहीं सौरव गांगुली, अनिल कुंबले और सुनील गावस्कर के खाते में एक-एक जीत है।

ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में भारत के 28 कप्तान बदल गए

विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाला कप्तान

विराट अब विदेशी जमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले संयुक्त रूप से पहले कप्तान बन गए। विराट के नाम अब विदेशों में 11 टेस्ट जीत हो गईं वहीं उनके साथ पहले नंबर पर मौजूद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी 11 टेस्ट जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में भारत के 28 कप्तान बदल गए

कोहली ने कहां-कितने जीते टेस्ट

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका में सर्वाधिक पांच जबकि वेस्टइंडीज में दो मैच जीते। इसके अलावा उनकी अगुआई में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में एक-एक मैच में जीत हासिल की। मगर मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट ने दो टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया।

कपिल देव ने कभी नहीं फेंकी नो बाॅल, आइए उनके जन्मदिन पर जानें इसकी सच्चाई

ऑस्ट्रेलिया में शानदार बैटिंग करने पर पुजारा की बढ़ाई जा सकती है सैलरी, अभी मिलते है इतने पैसे

Cricket News inextlive from Cricket News Desk