कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से होना है। इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। गुरुवार को प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ घायल हो गए। शाॅ की चोट इतनी गंभीर थी कि वह चलकर मैदान से बाहर नहीं जा पाए, बाद में सपोर्टिंग स्टाॅफ पृथ्वी को गोद में उठाकर ले आए। बीसीसीआई ने देर शाम अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर शाॅ की चोट के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, कि पृथ्वी के बाएं पैर की एड़ी में चोट आई है और उसे स्कैन के लिए सीधे अस्पताल ले जाया गया।

कैसे लगी चोट
भारत की पहली इनिंग में 66 रन की शानदार पारी खेलने वाले पृथ्वी शाॅ जब फील्डिंग करने आए तो एक कैच लेने के दौरान यह हादासा हो गया। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट ने एक ऊंचा शाॅट खेला जिसे लपकने के लिए शाॅ बाउंड्री लाइन के पास कूदे। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से शाॅ जमीन पर गिर गए और उनकी एड़ी में मोच आ गई। इसके बाद शाॅ दर्द से कराह उठे, तुरंत सपोर्टिंग स्टाॅफ शाॅ को उपचार के लिए बाहर ले गया।
ind vs aus : मैदान से सीधा अस्पताल पहुंचा ये भारतीय धुरंधर,ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच के दौरान हुआ घायल
पहला टेस्ट खेलने में संशय
युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ छह दिसंबर को होने वाला पहला टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं इसमें अभी संशय है। बीसीसीआई ने शाॅ के न खेलने को लेकर कोई अफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया है। मगर इतना तय है कि शाॅ की यह चोट जल्द ठीक नहीं हुई तो वह पहला टेस्ट मिस कर देंगे और यह भारतीय टीम के लिए अच्छी बात नहीं होगी। शाॅ इस समय जबरदस्त फाॅर्म में है। 19 साल के पृथ्वी ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अभी तब उन्होंने दो टेस्ट खेले हैं जिसमें 118.50 की औसत से 237 रन बनाए हैं इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ी की रैंकिंग देख लें, टीम में हैं मगर टाॅप-50 में नहीं

Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही इस भारतीय खिलाड़ी ने दो मैचों जितनी गेंद अकेले खेलीं थी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk