कानपुर। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 12 जनवरी से होना है। खास बात यह है कि यह सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया के ही ग्राउंड पर खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला 12 जनवरी को सिडनी के मैदान पर होगा। बता दें कि इसी ग्राउंड पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे का अपना दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया था। उस समय टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

एक रन पर आउट हुए गावस्कर

8 जनवरी, 1981 को भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच सिडनी के मैदान पर एक वनडे मैच खेला गया था। इसी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे का अपना दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया था। टीम इंडिया इस मैच में सिर्फ 63 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। उस समय भारतीय टीम की कप्तानी सुनील गावस्कर कर रहे थे। वे इस मैच में सिर्फ एक रन पर आउट हो गए। सिडनी के मैदान पर खेले गए इस मैच में गुंडापा विश्वनाथ ने सबसे अधिक 23 रन बनाये थे। उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलने वाले ग्रेग चैपल ने छह विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर महज 21 ओवर में इस मैच को जीत लिया था।

श्रीलंका के खिलाफ बना सबसे कम स्कोर
बता दें कि भारत ने वनडे का अपना सबसे कम स्कोर 29 अक्टूबर, 2000 को शारजाह के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में बनाया था। इस मैच में टीम इंडिया सिर्फ 54 रन बनाकर ढेर हो गई थी। उस समय भारतीय टीम की कप्तानी सौरभ गांगुली कर रहे थे। वे इस मैच में सिर्फ 3 रन ही बना पाए थे। खास बात तो यह रही कि टीम इंडिया की ओर से खेलने वाले धुरंधर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी उस समय ग्राउंड पर अपना जलवा बिखेर नहीं पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला भारत पहला एशियाई देश, भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला देश कौन

ऑस्ट्रेलिया में भारत ने कितनी वनडे सीरीज जीती, 10 साल से पड़ा है सूखा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk