कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारत ने छह विकेट से जीत लिया। भारत के लिए यह मैच करो या मरो वाला था। खैर विराट सेना ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज को अभी जिंदा रखा है। अब 18 जनवरी को होने वाले तीसरा वनडे जो टीम अपने नाम करेगी, सीरीज भी वही जीतेगी। टीम इंडिया ने इस सीरीज में अभी तक बल्लेबाजी काफी अच्छी की है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जहां एक-एक शतक जड़ चुके हैं। वहीं एमएस धोनी ने लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगा दिया।

वो इकलौता बल्लेबाज,जो ind vs aus वनडे सीरीज में 100 की औसत से बना रहा रन

ये है इकलौता बल्लेबाज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की मौजूदा हालत देखें तो दोनों टीमों की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज है, जो 100 की औसत से रन बना रहा। ये बैट्समैन कोई और नहीं बल्कि भारत के विकेटकीपर एमएस धोनी हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, धोनी ने इस सीरीज में 106.00 की औसत से रन बनाए हैं। माही ने पहले वनडे में 51 रन बनाए थे तो दूसरे में नाबाद 55 रन की पारी खेली।

कोहली और धोनी के बीच रेस

इस सीरीज में धोनी रनों के मामले में विराट कोहली से बस एक रन पीछे हैं। कोहली जहां 107 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं वहीं माही के खाते में 106 रन है। पिछले कुछ सालों में ऐसा पहली बार देखा गया जब किसी वनडे सीरीज में कोहली और धोनी के बीच टक्कर चल रही हो। इसकी वजह विराट का पहले मैच में फ्लाॅप रहना था। दरअसल विराट ने सिडनी वनडे में सिर्फ तीन रन बनाए थे।

वो इकलौता बल्लेबाज,जो ind vs aus वनडे सीरीज में 100 की औसत से बना रहा रन

मार्श के नाम हैं अभी सबसे ज्यादा रन

दो मैचों के बाद दोनों टीमों में जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए, वो शाॅन मार्श हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज शाॅन ने अभी तक 185 रन बना लिए हैं। इसमें 131 रन तो उन्होंने एडीलेड वनडे में बनाए थे। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जो अभी तक 176 रन बना चुके हैं, यानी वह मार्श से बस 9 रन पीछे हैं।

Ind vs Aus 2nd ODI: पहली बार हुआ जब विराट ने ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया और भारत जीत गया

Ind vs Aus : भारत की जीत पर उठे सवाल, धोनी के अधूरे रन का वीडियो आया सामने

Cricket News inextlive from Cricket News Desk