सुबह अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया और मैच रद्द किए जाने की घोषणा की.

ओडिशा क्रिकेट संघ ने एक दिन पहले ही  मौसम के मद्देनजर मैच की उम्मीदें छोड़ दी थीं.

आंध्र-तेलंगाना क्षेत्र में कम दबाव की स्थिति बनने से कटक में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

सुबह 11 बजे जब सूरज आसमान पर नज़र आया तब अंपायरों निगेल लांग, एस रवि और सी शम्सुद्दीन ने मैदान का निरीक्षण किया.

आउटफील्ड की हालत खराब

आउटफील्ड ऐसी नहीं थी कि मैच कराया जा सके. मैदान कई जगहों पर न केवल दलदली बन गया बल्कि इसमें जगह-जगह गीलापन दिखा. इसके बाद अंपायरों ने मैच को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया.

ओडिशा क्रिकट संघ के सचिव आर्शीवाद बेहेरा ने कहा, '' निरीक्षण के बाद अंपायरों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आउटफ़ील्ड इस हालत में नहीं है कि खेल कराया जा सके. ''

टीमों को पहले से इसका अंदाज था. इसीलिए ओडिशा की राजधानी भुवनेश्नर में ठहरी हुई टीमें मैच स्थल के लिए रवाना ही नहीं हुईं.

कोई दर्शक भी यहां नहीं दिखा, जबकि 45,000 क्षमता वाले इस स्टेडियम के टिकट पहले ही बेचे जा चुके थे.

ओडिशा क्रिकेट संघ ने टिकटों की वापसी की तारीख घोषित कर दी है.

लगातार दूसरा मैच रद्द

मौजूदा वन-डे सिरीज़ में ये लगातार दूसरा मैच है, जिसे बारिश के कारण रद्द करना पड़ा है.

मोहाली में हुए तीसरे वन-डे मैच आस्ट्रेलिया ने भारत को  चार विकेट से हराया था.

इस मैच में भारत के क्षेत्ररक्षकों ने लचर प्रदर्शन करते हुए छह कैच गिराए थे, साथ ही टीम  इंडिया की गेंदबाजी पर फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हावी नज़र आए थे.

आस्ट्रेलिया सात वन-डे मैचों की इस सिरीज़ में 2-1 से आगे है.

अब इस सिरीज में केवल दो मैच बचे हैं, जिसके चलते भारत के लिए अब सिरीज़ जीतना आसान नहीं होगा.

अगला वन-डे मैच नागपुर में 30 अक्तूबर को खेला जाएगा जबकि आखिरी और सातवां एक दिवसीय मैच 02 नवंबर को बेंगलुरु में होगा.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk