कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के एमसीजी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई। भारत ने पहली पारी 7 विकेट पर 443 रन पर घोषित की। विदेशी धरती पर भारत का इस साल का यह सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है। इस साल टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। पिछले सभी मैचों में टीम इंडिया कभी 400 का आंकड़ा नहीं छू पाई। अब कंगारुओं के खिलाफ एमसीजी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई।

3 साल बाद रोहित का टेस्ट अर्धशतक और भारत पहली बार 400 पार,विदेशी धरती पर बना ये रिकाॅर्ड

इस साल भारत का ऐसा रहा टेस्ट रिकाॅर्ड

2018 में भारत ने साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जिसमें कोहली एंड टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-4 से हार गया। अब ऑस्ट्रेलिया में मुकाबला फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। मगर इन सभी मैचों में भारतीय टीम ने 400 रन का स्कोर नहीं खड़ा किया था।

मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत का विदेश में 2018 में टेस्ट स्कोर

रन(दोनों पारियां)विरोधी टीम
209, 135साउथ अफ्रीका
307, 151साउथ अफ्रीका
187, 247साउथ अफ्रीका
274, 162इंग्लैंड
107, 130इंग्लैंड
329, 352इंग्लैंड
273, 184इंग्लैंड
292, 345इंग्लैंड
250, 307ऑस्ट्रेलिया
283, 140ऑस्ट्रेलिया

3 साल बाद रोहित का टेस्ट अर्धशतक और भारत पहली बार 400 पार,विदेशी धरती पर बना ये रिकाॅर्ड

रोहित शर्मा का तीन साल बाद टेस्ट अर्धशतक

मेलबर्न टेस्ट में भारत के पहली पारी में 400 रन तक पहुंचने में रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा। हिटमैन के नाम से मशहूर दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने 63 रन की नाबादी पारी खेली। पिछले तीन सालों में रोहित का विदेशी धरती पर ये सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, रोहित ने इससे पहले साल 2015 में भारत के बाहर श्रीलंका में 50 रन की पारी खेली थी। हालांकि रोहित को इतना लंबा इंतजार इसलिए भी करना पड़ा क्योंकि वह बीच में काफी समय तक भारतीय टेस्ट टीम से बाहर रहे। रोहित को 2017 में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने को मिले, वो भी भारत में।

मेलबर्न टेस्ट में रोहित अगर छक्का मार दें, तो टिम पेन यह करने को हैं तैयार

जब एक गेंद पर दो भारतीय बल्लेबाज हुए 'आउट', मेलबर्न में खेले गए ये 10 मैच हमेशा किए जाते हैं याद

Cricket News inextlive from Cricket News Desk