कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडीलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा। पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया, हालांकि उनका यह डिसीजन सही साबित नहीं हुआ। भारत ने शुरुआती चार विकेट 50 रन के अंदर गंवा दिए। इसमें कोहली का विकेट भी शामिल है। विराट को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आउट किया। विराट तीन रन पर खेल रहे थे कि कमिंस की एक गेंद पर ड्राइव लगाने के चक्कर में गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर प्वाॅइंट पर खड़े उस्मान ख्वाजा के पास चली गई। हालांकि ख्वाजा को यह कैच पकड़ने के लिए काफी लंब डाइव लगानी पड़ी। इतना शानदार कैच पकड़ने के बाद ख्वाजा की फील्डिंग की चर्चा हर कोई कर रहा।

वायरल हुआ ख्वाजा को सुपरमैन कैच
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर ख्वाजा का यह सुपरमैन कैच भी शेयर किया, साथ ही कैप्शन लिखा 'इनक्रेडिबल'। बता दें उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था मगर वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। पिछले काफी समय से वह चोट के चलते टीम से बाहर थे मगर भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में उनकी कंगारु टीम में वापसी हुई और अपने पहले ही मैच में विराट कोहली का कैच पकड़कर टीम के लिए बड़ा योगदान दिया। कोहली का विकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इसलिए भी खास था क्योंकि विराट ने पिछली बार यहां जमकर रन बनाए थे मगर इस दौरे पर उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही।

पुजारा संभाल रहे टीम की नैय्या
एडीलेड टेस्ट में अभी तक दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को छोड़ अन्य किसी भारतीय बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। ओपनर केएल राहुल (2) और मुरली विजय जहां (11) रन बनाकर चलते बने। वहीं विराट कोहली (3) और अजिंक्य रहाणे (13) भी अपना विकेट जल्द गंवा बैठे। हालांकि रोहित शर्मा ने 37 रन की पारी खेलकर पुजारा का थोड़ा बहुत साथ दिया मगर छक्का लगाने के चक्कर में वह नाॅथन लियान को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद रिषभ पंत भी 25 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुजारा 56 और आर अश्विन 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में आज तक कितने टेस्ट मैच जीती है टीम इंडिया ?

ऑस्ट्रेलिया में भारत को पहला टेस्ट जीतने में लग गए थे 30 साल, इस कप्तान ने जिताया था मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk