कानपुर। आईसीसी क्रिेकट वर्ल्डकप 2019 का 40वां मैच मंगलवार को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया। भारत ने ये मैच 28 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने शानदार शतक ठोंका। रोहित इस वर्ल्डकप में अब तक चार शतक लगा चुके हैं। वहीं ओवरऑल विश्वकप में उनके नाम पांच सेंचुरी हो गई हैं। इसी के साथ रोहित वर्ल्डकप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। रोहित के आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम 6 शतक हैं।

एक विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक

बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की पारी खेलते ही मौजूदा वर्ल्डकप में रोहित शर्मा के नाम 4 शतक हो गए हैं। रोहित अब किसी एक विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए। रोहित के अलावा पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 2015 विश्वकप में चार शतक लगाए थे। हालांकि रोहित के पास अभी कम से कम दो मैच और हैं अगर इनमें वह एक भी शतक लगा देते हैं तो वर्ल्ड रिकाॅर्ड अपने नाम कर लेंगे।

ind vs ban world cup 2019 : रोहित बने विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय

एक विश्वकप में 500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय

भारत की तरफ से विश्व कप टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे। अब रोहित दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस विश्व कप में रोहित के 544 रन हो गए हैं। रोहित सात मैचों में 544 रन बना चुके हैं। उनसे पीछे बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं।

Ind vs Ban ICC World cup 2019 : रोहित ने रचा इतिहास, इस साल वनडे में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

मैन ऑफ द मैच जीतने वाले दूसरे भारतीय

वर्ल्ड कप 2019 में ये तीसरा मौका था जब रोहित शर्मा अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए। विश्व कप के एक सीजन में ये उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित अब सचिन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। रोहित अब सचिन के साथ दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए जो विश्व कप टूर्नामेंट के एक सीजन में तीन बार 'मैन ऑफ द मैच' बने हैं। सचिन तेंदुलकर 2003 विश्व कप टूर्नामेंट में तीन बार मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। वहीं भारत की तरफ से विश्व कप टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह हैं। युवी 2011 विश्व कप में चार बार मैन ऑफ द मैच बने थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk