मैच में धोनी ने की शानदार विकेटकीपिंग

कानपुर। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को ब्रिस्टल में खेला गया जहां भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। वैसे तो इस जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे जिन्होंने नाबाद शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई। मगर यह मैच एमएस धोनी की असाधारण विकेटकीपिंग के लिए भी याद किया जाएगा। एक दिन पहले ही 37 बरस के हुए धोनी ने मैच में इतनी फुर्ती दिखाई कि इंग्लिश बल्लेबाज हक्के-बक्के रह गए। एक कैच तो धोनी ने ऐसा पकड़ा जो उन्होंने अपने 14 साल के करियर में पहले नहीं किया।

धोनी ने पहले कभी नहीं पकड़ा ऐसा कैच,अद्भुत विकेटकीपिंग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

विकेट के ऊपर चढ़कर पकड़ा कैच

तीसरे टी-20 मैच में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की खूब धुनाई की। चाहे इंग्लिश बल्लेबाज हों या भारतीय, दोनों तरफ से खूब रन बने। एक वक्त लग रहा था इंग्लैंड 225 रन का लक्ष्य खड़ा करेगा, मगर धोनी की शानदार विकेटकीपिंग ने अंग्रेजों को 200 के अंदर ही रोक दिया। माही ने सबसे बढ़िया कैच इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन का पकड़ा, मोर्गन अभी 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे कि उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंद पर काफी ऊंचा शॉट मारा। जब तक और कोई फील्डर कैच लपकने जाता माही दौड़कर गेंद के नीचे आने लगे। धोनी की आंखे गेंद पर टिकी थीं ऐसे में उन्हें नीचे स्टंप भी नहीं दिखा। धोनी स्टंप के ऊपर चढ़ गए मगर गेंद उनके दस्तानों से नीचे नहीं गिरी। धोनी की इस असाधारण फील्डिंग की सबने तारीफ की।

धोनी ने पहले कभी नहीं पकड़ा ऐसा कैच,अद्भुत विकेटकीपिंग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

एक मैच में पकड़े 5 कैच

धोनी ने इस मैच में पांच कैच पकड़े। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय टी-20 में किसी भी विकेटकीपर ने इतने कैच नहीं पकड़े। धोनी ने जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, इयोन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टो और लियाम प्लंकेट का कैच लपका।

धोनी ने पहले कभी नहीं पकड़ा ऐसा कैच,अद्भुत विकेटकीपिंग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

टी-20 इंटरनेशनल में लगाया कैचों का अर्धशतक

एमएस धोनी ने इंटरनेशनल टी-20 मैचों में कैचों का अर्धशतक लगा दिया। टी-20 इतिहास में 50 से ज्यादा कैच पकड़ने वाले धोनी इकलौते विकेटकीपर हो गए। माही के नाम अब 54 कैच दर्ज हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड 93वें मैच में बनाया। अब माही के नाम कुल 87 डिसमिसल हो गए जिसमें 54 कैच और 33 स्टंपिंग हैं।

धोनी ने पहले कभी नहीं पकड़ा ऐसा कैच,अद्भुत विकेटकीपिंग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

धोनी ने पूरे किए 500 इंटरनेशनल मैच, जब पहला मैच खेला तब कोहली मात्र 16 साल के थे

37 साल के हुए धोनी तो जीवा ने कहा, 'पापा हो गए बूढ़े'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk