नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। जेनिंग्स 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है, वहीं एलिस्टर कुक लगातार दूसरी बार अश्विन का शिकार बने और जीरो रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले इंग्लैंड के 287 रन के जवाब ने भारत ने अपनी पहली में 274 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने अपना 22वां टेस्ट शतक लगाते हुए 149 रन की शानदार पारी खेली। विराट ने अपनी पारी में 22 चौके और 1 छक्का लगाया। विराट की पारी की वजह से भारत ने मैच में वापसी की और वह इंग्लैंड के स्कोर से केवल 13 रन पीछे रहा। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। राशिद और स्टोक्स को 2-2 विकेट मिले।

विराट की यादगार पारी

भारत के ज्यादातर बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे संघर्ष कर रहे थे लेकिन वह कोहली की ही क्लास थी कि उन्होंने एक यादगार शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने ना केवल भारत को शर्मिंदगी से बचाया बल्कि अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक भी लगाया। इसी के साथ उन्होंने नंबर 11 बल्लेबाज उमेश यादव के साथ आखिरी विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की बढ़त को कम किया। कोहली को आउट करने में इंग्लिश गेंदबाजों को 225 गेंदे फेंकनी पड़ी।

शतकवीर कोहली को आउट करने के लिए फेंकनी पड़ी 225 गेंदें,दूसरे दिन मैच का ऐसा रहा हाल

विराट को छोड़ बाकी बल्लेबाजों ने ऐसे किया सरेंडर

पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम का पहला विकेट 50 रन के स्कोर पर गिरा। ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय को 20 रन के स्कोर पर तेज गेंदबाज सैम करन ने LBW आउट किया। इंग्लैंड को ये विकेट रिव्यू के बाद मिला। लोकेश राहुल से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें थीं। उन्हें पुजारा के उपर तरजीह देते हुए टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने पहली पारी में निराश किया। उन्हें करन ने चार रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। शिखर धवन को सैम करन ने अपना तीसरा शिकार बनाया। 26 रन के स्कोर पर धवन का कैच डेविड मलान ने लपका। भातरीय टीम का चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे के तौर पर गिरा। महज 15 रन के निजी स्कोर पर वो बेन स्टोक्स की गेंद पर जेनिंग्स के हाथों कैच आउट हो गए।

शतकवीर कोहली को आउट करने के लिए फेंकनी पड़ी 225 गेंदें,दूसरे दिन मैच का ऐसा रहा हाल

मध्यक्रम भी लड़खड़ा गया

इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और स्टोक्स की अंदर आती गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। हार्दिक पांड्या को 22 रन पर सैम करन ने LBW आउट कर दिया। इसके बाद जेम्स एंडरसन ने अश्विन को क्लीन बोल्ड कर भारत को 7वां झटका दिया। अश्विन केवल 10 रन ही बना पाए। एंडरसन ने ही शमी को आउट कर टीम इंडिया को 8वां झटका दिया। इशांत शर्मा को आदिल राशिद ने पांच रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। भारतीय टीम का आखिरी विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा। राशिद ने विराट को 149 रन के स्कोर पर ब्रॉड के हाथों कैच आउट करवा दिया।

शमी ने लिया सैम का विकेट

दूसरे दिन के खेल की शुरूआत में ही सैम करन शमी की गेंद पर 24 रन बनाकर विकेटकीपर कार्तिक को कैच दे बैठे। इसी के साथ शमी ने अपना तीसरा शिकार किया और इंग्लैंड की पहली पारी 287 रन पर सिमट गई।

Ind vs Eng : कौन है ये 20 साल का गेंदबाज, जिसकी गेंदें नहीं झेल पाए भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज

Ind vs Eng : इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज सिर्फ एक 'हाथ' का था

Cricket News inextlive from Cricket News Desk