भारत ने 8 विकेट से जीता मैच

कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को नॉटिंघम में खेला गया। इस मैच में भारत ने रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी और कुलदीप यादव की जादुई गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 269 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने 40.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

कुलदीप का जादुई स्पेल देखकर विराट बोले,वनडे में पहले कभी नहीं देखी ऐसी गेंदबाजी

38 गेंदें डॉट फेंकी कुलदीप ने, झटके 6 विकेट

पहले वनडे में भारत की जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे। जिन्होंने 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा की मानें तो इंग्लैंड में किसी भारतीय रिस्ट स्पिनर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कुलदीप के इस शानदार स्पेल की एक और खासियत रही कि उन्होंने 38 गेदें डॉट फेंकी वहीं कुल 60 गेंदों में कोई चौका या छक्का नहीं दिया। भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने इस मैच में जेसन रॉय, बेयरेस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और डेविड विली को अपना शिकार बनाया।

कुलदीप का जादुई स्पेल देखकर विराट बोले,वनडे में पहले कभी नहीं देखी ऐसी गेंदबाजी

कोहली ने नहीं देखी ऐसी गेंदबाजी

कुलदीप यादव की गेंदबाजी देख भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी खुश हो गए। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने यादव के टीम में सिलेक्शन को लेकर एक बड़ी बात बोली है। दरअसल विराट अपने युवा साथी स्पिनर को टेस्ट टीम में भी देखना चाहते हैं। इंग्लिश बल्लेबाज कुलदीप के खिलाफ बैटिंग नहीं कर पा रहे ऐसे में कप्तान अपने मुख्य हथियार को टेस्ट क्वॉयड में शामिल करना चाहते हैं। खैर नॉटिंघम में खेले गए पहले वनडे में यादव की जादुई गेंदबाजी ने विराट को काफी प्रभावित किया। मैच के बाद उन्होंने कहा कि, वनडे इतिहास में इससे पहले उन्होंने ऐसा बॉलिंग स्पेल कभी नहीं देखा।

कुलदीप का जादुई स्पेल देखकर विराट बोले,वनडे में पहले कभी नहीं देखी ऐसी गेंदबाजी

मोर्गन को लगता है कुलदीप से डर

हार के बाद इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा वह भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ एक नई रणनीति के साथ अगले मैच में उतरेंगे। मोर्गन कहते हैं, 'भारत के खिलाफ स्पिन खेलना हमेशा से एक बड़ा चैलेंज रहा है जिसे समझने के लिए हम काफी मेहनत कर रहे हैं। मुझे लगता है लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में गेंद ज्यादा स्पिन नहीं होगी। इसके बावजूद हमें कुलदीप से सतर्क रहना होगा क्योंकि वह किसी अन्य स्पिनर से ज्यादा गेंद टर्न कराने की क्षमता रखते हैं।'

कुलदीप का जादुई स्पेल देखकर विराट बोले,वनडे में पहले कभी नहीं देखी ऐसी गेंदबाजी

छक्के वाली गेंद पर लेते हैं विकेट

टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करके आए कुलदीप वनडे में भी अपना जलवा बिखेर रहे। अभी कुछ दिनों पहले पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यादव ने कहा था कि उन्हें प्रेशर को हैंडल करने की आदत है। इसका श्रेय वो बचपन में हुई उस ट्रेनिंग को देते हैं जिसके चलते वह निडर गेंदबाज बने। 23 साल के इस युवा भारतीय स्पिनर का कहना है, 'जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरु किया तो मेरे कोच कपिल पांडेय ने सिखाया कि तुम गेंद ऐसे फेंको ताकि बल्लेबाज छक्का मार सके। मैंने इसका खूब अभ्यास किया। मुझे अब दबाव महसूस नहीं होता, क्योंकि ये चीज ऐसी है जिसे मैंने काफी जल्दी सीख लिया और इसका मुझे काफी फायदा भी हो रहा।' कुलदीप आगे कहते हैं, 'अगर आप विकेट लेना चाहते हैं तो गेंद को टर्न कराना जरूरी हो जाता है। अगर गेंद घूमती नहीं है तो समझिए आप एक बेहतर स्पिनर नहीं हैं।'

पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित और कुलदीप फिर चमके

इनके कहने पर चाइनामैन गेंदबाज बने थे कुलदीप यादव, बात न मानते तो आज कर रहे होते ये काम

Cricket News inextlive from Cricket News Desk