आज खेला जाएगा भारत-आयरलैंड का मैच

कानपुर। टीम इंडिया के आयरलैंड दौरे की शुरुआत 27 जून को खेले जाने वाले पहले टी-20 के साथ हो जाएगी। यह मैच डबलिन में खेला जाएगा। आपको बता दें भारत लगभग 11 साल बाद आयरलैंड दौरे पर आया है। इससे पहले 2007 में भारतीय टीम यहां वनडे सीरीज खेलने आई थी, वो मुकाबला भारत ने जीता था। मगर इस मैच में टीम इंडिया को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया जिसने क्रिकेट जगत में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए। जी हां हम बात कर रहे हैं ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ ही 2007 में वनडे डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में रोहित को बल्लेबाजी का मौका भले नहीं मिला मगर पिछले 11 सालों में रोहित ने कई मुकाम हासिल कर लिए।

11 साल पहले आयरलैंड में ही मिला था भारत को एक धुरंधर बल्लेबाज,जो आज भी टीम में है

वनडे में जड़े हैं 3 दोहरे शतक

रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। यही नहीं एकदिवसीय का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 264 रन भी रोहित के ही नाम है। इस भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने 180 वनडे मैच खेले जिसमें 44.55 की औसत से 6594 रन बनाए। इसमें 17 शतक और 34 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित के नाम 79 मैचों में 1852 रन दर्ज हैं, जिसमें दो शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि टी-20 में रोहित का हाईएस्ट स्कोर 118 रन है जबकि टीम के कप्तान विराट कोहली आज तक टी-20 इंटरनेशनल में शतक नहीं बना पाए।

11 साल पहले आयरलैंड में ही मिला था भारत को एक धुरंधर बल्लेबाज,जो आज भी टीम में है

टेस्ट में नहीं हो पाए फिट

सीमित ओवरों की बात की जाए तो रोहित शर्मा से बेहतर बल्लेबाज शायद ही कोई हो मगर टेस्ट क्रिकेट में आते ही उनकी फॉर्म गायब हो जाती है। करीब एक दशक से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके रोहित आज भी टेस्ट में फिट नहीं हो पाए हैं। अभी पांच साल पहले ही रोहित को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने अभी तक सिर्फ 25 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें रोहित ने 3 शतक और 9 अर्धशतक के साथ मात्र 1479 रन ही बनाए। टेस्ट में उनका एवरेज 39.97 का है।

11 साल पहले आयरलैंड में ही मिला था भारत को एक धुरंधर बल्लेबाज,जो आज भी टीम में है

रोहित को याद है वो दिन

23 जून को जब भारतीय टीम आयरलैंड पहुंची थी तो रोहित को वो सब कुछ याद आया जो 11 साल पहले हुआ था। उस रात रोहित ने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, 'जिंदगी पूरी तरह से गोल होती है। आज ही के दिन मैंने भारत के लिए डेब्यू किया था और आज मैं फिर से वहीं आ गया जहां से शुरुआत की थी।'

100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी टीम इंडिया, वो भारतीय जो सबसे ज्यादा बार टीम में रहा

आयरलैंड पहुंचते ही भावुक हुए रोहित, 11 साल पहले यहीं से शुरु किया था क्रिकेट सफर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk