कुलदीप की फिरकी में फंसे आयरिश बल्लेबाज

कानपुर। भारत ने आयरलैंड दौरे की शुरुआत जीत के साथ की। डबलिन में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने मेजबान आयरलैंड को 76 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम दो टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत का ये 100वां टी20 मुकाबला था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई। आयरिश बल्लेबाजों को सस्ते में समेटने की जिम्मेदारी चहल और कुलदीप की जोड़ी ने निभाई। कुलदीप ने मैच में 4 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच भी रहे।

एक साल हुए डेब्यू के और t20i में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज बने कुलदीप

चाइनामैन कुलदीप ने रचा इतिहास

स्पिन के जादूगर कुलदीप यादव टीम इंडिया की ताकत बन गए हैं। कुलदीप चाइनामैन स्टाईल में गेंदबाजी करते हैं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में विकेट चटका रहे। बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में कुलदीप ने 4 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस गेंदबाज के नाम 16 विकेट दर्ज हो गए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, यादव ने नीदरलैंड के गेंदबाज माइकल रिपन को पछाड़ दिया, रिपन के नाम 15 विकेट थे। यानी कि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में कुलदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि यादव ने पिछले साल ही टी-20 डेब्यू किया था और एक साल में उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

एक साल हुए डेब्यू के और t20i में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज बने कुलदीप

जानें कैसे की जाती है चाइनामैन गेंदबाजी

जब बाएं हाथ का स्पिनर गेंद को अंगुलियों की बजाय कलाई से स्पिन कराता है, तो उसे 'चाइनामैन बॉलर' कहते हैं। यह टर्म साल 1933 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान आया था, जब वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के अनऑर्थोडॉक्स बॉलर एलिस अचॉन्ग ने इंग्लैंड के बैट्समैन वाल्टर रॉबिन्स को ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद को टर्न कराकर बोल्ड कर दिया था। चौंकाने वाली गेंद पर बोल्ड होने के बाद रॉबिन्स ने पैवेलियन लौटते समय झल्लाकर अंपायर से एलिस के लिए अपशब्दों के साथ 'चाइनामैन' शब्द का प्रयोग किया था। वास्तव में एलिस चीनी मूल के खिलाड़ी थे, जो वेस्टइंडीज के लिए खेलते थे। इसी के बाद से अजीबोगरीब एक्शन वाले ऐसे गेंदबाजों को 'चाइनामैन बॉलर' कहा जाने लगा।

IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ जीत में रोहित बने हीरो, तो विराट ने बनाए जीरो

11 साल पहले आयरलैंड में ही मिला था भारत को एक धुरंधर बल्लेबाज, जो आज भी टीम में है

Cricket News inextlive from Cricket News Desk