कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को वेलिंग्टन मैदान पर खेला गया। भारत को इस मैच में 80 रन से करारी हार मिली। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेले बिना 139 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत का न्यूजीलैंड में पहला टी-20 मैच जीतने का सपना भी टूट गया। बता दें भारत ने कीवियों को उनके घर पर टी-20 में आज तक मात नहीं दी है।

विराट कोहली के बिना इतने टी-20 मैच हारती है टीम इंडिया,न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर गंवाया मैच

कोहली के बिना इतने मैच हारी इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टी-20 हारते ही टीम इंडिया के नाम क्रिकेट के इस छोटे फार्मेट में 38 हार दर्ज हो गईं। भारत को ये हार विराट कोहली की गैर-मौजूदगी पर मिली है। इसी के साथ कोहली के बिना भारत की टी-20 में पांच हार हो गई। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली ने साल 2010 में टी-20 डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक भारत ने पांच ऐसे मैच गंवाए, जिसमें विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे।

विरोधी टीमहारसाल
जिंबाब्वे10 रन2015
श्रीलंका5 विकेट2016
जिंबाब्वे2 रन2016
श्रीलंका5 विकेट2018
न्यूजीलैंड80 रन2019

रोहित के विजय रथ पर लगी लगाम

पहले टी-20 में हार के साथ ही रोहित का लगातार आठ टी-20 में जीत का सपना भी टूट गया। वैसे आपको बता दें विराट कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित लगभग 90 प्रतिशत टी-20 मैच जीतते हैं। मगर इस बार कीवियों ने उनके इस विजय रथ पर लगाम लगा दी। रोहित बतौर कप्तान कुल 13 मैचों में मैदान में उतरे, जिसमें 11 में उन्हें जीत मिली और 2 में हार। इस हिसाब से देखें तो रोहित का जीत प्रतिशत 90.66 का है। वहीं कोहली का जीत प्रतिशत 63.15 का है। विराट ने 20 मैचों में कप्तानी कर सिर्फ 12 जीते और सात में हार मिली वहीं एक बेनतीजा रहा।

विराट कोहली के बिना इतने टी-20 मैच हारती है टीम इंडिया,न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर गंवाया मैच

कोहली बनाम रोहित : किसने जितवाए भारत को सबसे ज्यादा टी-20?आंकड़े कर देंगे हैरान

Ind vs NZ: न्यूजीलैंड की धरती पर आज तक भारत ने नहीं जीता टी-20 मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk