औपनर्स का फ्लॉप शो

इंडियन टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. टीम के दोनों ओपरनर्स सस्ते में निपट गए. शिखर (12) और रोहित (20) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मैदान में एक बार फिर सबकी उम्मींदे विराट कोहली पर आ टिकी हैं. कोहली ने अच्छी शुरुआत की है और राहने के साथ जमे हुए हैं. कोहली अभी (29) रन पर नॉटऑउट हैं और राहने (10) रन बनाकर उनके साथ टिके हैं.

धमाकेदार बैटिंग

इंडिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा वनडे हैमिल्टन के सिडोन पार्क में जारी है. नेपियर वनडे की तरह एक बार फिर हैमिल्टन में भी इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए शानदार अंदाज में 42 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 271 बनाए. डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंडियान टीम को 42 ओवरों में जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य मिला.

live score देखने के लिए यहां क्लिक करें

साझेदारी

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बेट्समैन मार्टिन गुप्टिल और जेसी रायडर ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन छठे ओवर में रायडर मोहम्मद शमी की गेंद पर 20 रन बनाकर विकेटकीपर धौनी को कैच थमा बैठे. इंडिया को 25 रन के कुल स्कोर पर पहली सफलता मिल चुकी थी, ऐसे में उम्मीद थी कि अब इंडिया यहां से मेजबान टीम पर लगाम कस लेगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा. ओपनर मार्टिन गुप्टिल और केन विलियम्सन ने दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी को अंजाम दे डाला जिससे न्यूजीलैंड को पिछली बार की तरह एक बार फिर एक आगे बढ़ने का मंच मिल गया.

एंडरसन के छक्के

गुप्टिल तो 44 रन बनाकर रैना की गेंद पर 21वें ओवर में शमी को अपना कैच थमा बैठे लेकिन पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले केन विलियम्सन का जलवा हैमिल्टन में भी जारी दिखा. उन्होंने 77 रनों की शानदार पारी खेली और वो जडेजा की गेंद पर स्टंप हुए. इसके बाद शुरू हुआ रॉस टेलर और न्यूजीलैंड के अब तक सबसे शानदार ऑलराउंडरों में से एक कोरी एंडरसन का धमाल. अंतिम ओवरों में टेलर ने 56 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली तो एंडरसन ने 5 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 17 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेली. मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3विकेट लिए.

बॉलिंग में चेन्ज

इससे पहले सीरीज के पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने इंडिया को 24 रनों से शिकस्त दी थी, हालांकि उस हार के बाद भी इंडिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि कीवी टीम ने एक बदलाव किया, उनकी टीम में चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह काइल मिल्स को शामिल किया गया है.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk