लॉस्ट बॉल तक रहा सस्पेंस

न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच तीसरा वनडे लॉस्ट बॉल टाई मैच रहा. मैच के आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 18 रन चाहिए थे. रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलते हुए आखिरी ओवर में 17 रन बनाए और मैच टाई कराया. जडेजा ने 65 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुप्टिल (111) के शतक की बदौलत 314 रनों का पहाड़ खड़ा किया. जिसका टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने करारा जवाब दिया. टीम इंडिया जीत से एक रन दूर रह गई लेकिन अंतिम गेंद पर जडेजा ने मैच को टाई कराते हुए 0-2 से सीरीज में पिछड़ रही टीम इंडिया को सीरीज की दौड़ में बरकरार रखा है.

इंडिया के बल्लेबाजों ने दिया जवाब

न्यूजीलैंड के 314 रनों के जवाब में उतरे इंडियन ओपनर्स ने इस बार धमाकेदार शुरुआत दी. लेकिन 10वें ओवर में शिखर धवन (28) एंडरसन का बॉल पर आउट हो गए और कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा (39) भी कोरी एंडरसन की ही गेंद पर ही पवेलियन लौट गए. रोहित बेनेट के हाथों कैच होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद विराट कोहली (6) भी बेनेट की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए. उम्मीद के मुताबिक रैना और धौनी ने काफी देर तक टिकने की कोशिश की. दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन रैना 31 रन बनाकर साउथी की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे.

पवेलियन से नजर आया बदलाव

रैना के आउट होने के बाद एक बदलाव सामने आया. पवेलियन से जडेजा की जगह अश्विन मैदान पर उतरे. अश्विन और धौनी के बीच पार्टनरशिप मजबूत होती दिख रही थी पर तभी धौनी (50) अर्धशतक पूरा करने के बाद ही अच्छा शॉट खेलने के बाद भी एंडरसन की गेंद पर कैच आउट हो गए. हालांकि रविचंद्रन अश्विन (65) ने अपना अर्धशतक पूरा करके कुछ उम्मीदें जरूर जगाईं. लेकिन अश्विन के आउट होते ही सारी होप खत्म सी हो गई. अश्विन को बाउंड्री पर मार्टिन गुप्टिल के एक बेहतरीन कैच के कारण पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार (4) और मोहम्मद शमी (2) भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. अंतिम ओवर में पिच पर जडेजा के साथ आखिरी विकेट के रूप में वरुण एरोन थे. पांच विकेट लेकर लय में दिख रहे कोरी एंडरसन के हाथों में बॉल थी. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. रवींद्र जडेजा ने किसी साहस दिखाते हुए टीम को ड्रा तक पहुंचाया और अंतिम बॉल पर 2 रनों की जरूरत थी जिस पर एक ही रन आ पाया और ये मैच टाई हो गया.

विलियम्सन और गुप्टिल की शानदार पारियां

वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका जेसी रायडर (20) के रूप में लगा. रायडर को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड किया. इसके बाद शुरू हुई केन विलियम्सन और मार्टिन गुप्टिल की शानदार पारियां. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की पार्टनरशिप की और इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया. इस बीच विलियम्सन ने 33वें ओवर में शमी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा. विलियम्सन ने (65) की शानदार पारी खेली. इसके बाद कोरी एंडरसन (8) भी अश्विन की गेंद पर सस्ते में बोल्ड हो गए. इन दोनों के आउट होने के बाद भी स्कोर की गति रुकी नहीं क्योंकि गुप्टिल का बल्ला गरजता रहा. उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना 5वां शतक पूरा किया और आउट होने से पहले 111 रन बनाए.

विक्टों की झड़ी लग गई

गुप्टिल के आउट होने के बाद लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरु हो गया. ब्रैंडन मैकुलम जहां (0) पर एरोन की गेंद पर अश्विन के हाथों कैच हो गए. वहीं रॉस टेलर अजिंक्य रहाणे के बेहतरीन थ्रो पर (17) रन बनाकर आउट हो गए. सातवें विकेट के रूप में नाथन मैकुलम (1) रन आउट हुए और आठवें विकेट के रूप में ल्यूक रोंची (38) जडेजा की गेंद पर रहाणे के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद नौवें विकेट के रूप में मैक्लेंघन (3) और आखिरी विकेट के रूप में टिम साउथी (27) आउट हुए.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk