कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को हैमिल्टन में खेला गया। रोहित एंड टीम को इस मैच में चार रन से करारी शिकस्त मिली। इसी के साथ भारत ने सीरीज भी 1-2 से गंवा दी। ये मैच हारते ही भारत के लिए एक और अनचाहा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। कीवी टीम के खिलाफ भारत की यह 8वीं टी-20 हार है। इसी के साथ न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बन गई जिसके विरुद्घ भारत ने सबसे ज्यादा बार टी-20 मैच गंवाए।

जानें किस टीम के खिलाफ इंडिया हारती है सबसे ज्यादा टी-20

सबसे ज्यादा कीवियों ने हराया

क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत को टी-20 में कुल 39 बार हार का सामना करना पड़ा है। इसमें सबसे ज्यादा आठ बार न्यूजीलैंड ने मात दी। वहीं इंग्लैंड ने सात बार भारत को हराया। तीसरे नंबर पर कंगारुओं का नाम आता है जिनके खिलाफ भारत को छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के अगेंस्ट भारत ने प्रत्येक टीम के खिलाफ 5 मैच गंवाए हैं। वहीं जिंबाब्वे के विरुद्घ दो और पाकिस्तान के खिलाफ भारत को एक बार हार मिली है।

टीमकुल मैचहारजीतजीत प्रतिशत
अफगानिस्तान202100
ऑस्ट्रेलिया1861164.7
बांग्लादेश808100
इंग्लैंड147750
आयरलैंड303100
न्यूजीलैंड118327.27
पाकिस्तान81681.25
स्काॅटलैंड100-
साउथ अफ्रीका135861.53
श्रीलंका1651168.75
यूएई101100
वेस्टइंडीज115550
जिंबाब्वे72571.42

body,div,table,thead,tbody,tfoot,tr,th,td,p { font-family:"Liberation Sans"; font-size:x-small } a.comment-indicator:hover + comment { background:#ffd; position:absolute; display:block; border:1px solid black; padding:0.5em; } a.comment-indicator { background:red; display:inline-block; border:1px solid black; width:0.5em; height:0.5em; } comment { display:none; }

पांच टीमों के खिलाफ कभी नहीं हारे

भारत का टी-20 इंटरनेशनल रिकाॅर्ड देखें तो दुनिया में पांच टीमें ऐसी हैं जिनके विरुद्घ भारत को आज तक हार नहीं मिली है। इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्काॅटलैंड और यूएई की टीम शामिल हैं।

10 सीरीज बाद भारत को मिली हार

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज हारते ही भारत का क्रिकेट के इस छोटे फार्मेट में विजयरथ थम गया। इस सीरीज से पहले भारत लगातार 10 टी-20 सीरीज में अजेय रहा था। मगर कीवियों ने भारत को हराकर उनका लगातार 11 सीरीज जीत का सपना तोड़ दिया। अभी ये रिकाॅर्ड पाकिस्तान के नाम है। भारत की चिर-प्रतिद्वंदी पाक टीम को लगातार 11 टी-20 सीरीज में कोई नहीं हरा पाया।

300 टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने एमएस धोनी, 5 टीमों की तरफ से खेले हैं ये मैच

Ind vs Nz : ऐसा न होता तो जीत जाती इंडिया, ये हैं भारत की हार के 4 बड़े कारण

टीमकुल मैचहारजीतजीत प्रतिशत
अफगानिस्तान202100
ऑस्ट्रेलिया1861164.7
बांग्लादेश808100
इंग्लैंड147750
आयरलैंड303100
न्यूजीलैंड118327.27
पाकिस्तान81681.25
स्काॅटलैंड100-
साउथ अफ्रीका135861.53
श्रीलंका1651168.75
यूएई101100
वेस्टइंडीज115550
जिंबाब्वे72571.42

Cricket News inextlive from Cricket News Desk