अंकों में भारत के 500 टेस्‍ट मैचों की कहानी
1. दशक दर दशक, ऐसा रहा सफर :
भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था। तब से लेकर अब तक साल दर साल भारतीय टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करती आई है। अगर दशक के हिसाब से देखें तो 2000 - 2010 तक भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 103 मैच खेले। जिसमें कि उसे 40 में जीत मिली वहीं 27 मैचों मे हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं भारत की कुल टेस्ट जीत का 53 परसेंट हिस्सा पिछले 16 सालों में खेले गए मैच से जुड़ा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि साल 2000 के बाद भारतीय टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव आया।

अंकों में भारत के 500 टेस्‍ट मैचों की कहानी
2. सबसे सफल कप्तान :
भारत की तरफ से सबसे सफल टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में 60 मैच खेले जिसमें कि 27 में जीत मिली। इसके बाद दूसरे नंबर पर गांगुली हैं जिनके नाम 49 मैच में 21 जीत दर्ज हैं। वहीं मो. अजहरुद्दीन के खाते में 47 मैच में 14 जीत आई हैं। अब अगर सुनील गावस्कर की बात करें तो उन्होंने भी टीम की 47 मैच में कप्तानी की जिसमें सिर्फ 9 बार जीत हासिल हुई। इसके बाद पांचवें नंबर पर नवाब पटौदी है जिनके नाम 40 मैच में 9 जीत हैं।

अंकों में भारत के 500 टेस्‍ट मैचों की कहानी
3. किस टीम के खिलाफ मिली सबसे ज्यादा जीत :
टेस्ट खेलने वाली अन्य टीमों के खिलाफ भारत का प्रदर्शन देखा जाए तो सबसे ज्यादा जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 मैच खेले जिसमें 24 जीते, 40 हारे और 25 मैच ड्रा रहे। वहीं इसके बाद इंग्लैंड का नंबर आता है। भारत और इंग्लैंड के बीच 112 मैच हुए जिसमें 21 जीते, 43 हारे और 48 ड्रा हुए। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे कम 8 टेस्ट खेले जिसमें 6 में जीत और 2 ड्रा रहे।

अंकों में भारत के 500 टेस्‍ट मैचों की कहानी
4. भारत के लिए सबसे लकी ग्राउंड :
भारतीय टीम के लिए सबसे लकी ग्राउंड चेन्नई का चेपक स्टेडियम रहा है। भारत ने यहां 31 मैच खेले जिसमें 13 जीत मिली। इसके अलावा दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में 33 मैच में 13 जीत, कोलकाता के ईडन गार्डेन में 39 मैच में 11 जीत और मुंबई के वानखेड़े में 24 मैच में 10 जीत मिली।

अंकों में भारत के 500 टेस्‍ट मैचों की कहानी
5. सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच :
भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को सर्वाधिक 14 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है। वहीं देश के बाहर सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं। 

अंकों में भारत के 500 टेस्‍ट मैचों की कहानी
6. सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज :
भारतीय टीम के आलराउंडर आर.अश्विन के नाम सर्वाधिक 6 बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग 5 बार और तेंदुलकर 5 बार के नाम यह रिकॉर्ड है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk