कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच रविवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 3-1 की बढ़त बना चुका है। रोहित की कप्तानी में खेला गया चौथा मैच भारत के हाथ से निकल गया था। हैमिल्टन में खेले गए पिछले मैच में टीम इंडिया को आठ विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। हालांकि रोहित अब आखिरी मैच जीतकर लय में वापस लौटना चाहेंगे, मगर वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो भारत को काफी निराशा मिलेगी। टीम इंडिया को यहां 16 सालों से वनडे में जीत नहीं मिली है।

ind vs nz 5th odi : धोनी-कोहली ने खेलना भी शुरु नहीं किया था,तब से वेलिंग्टन में हार रही है टीम इंडिया

2003 में जीते थे इकलौता मैच

भारत को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में आखिरी वनडे जीत 2003 में मिली थी। तब एमएस धोनी और विराट कोहली ने खेलना भी शुरु नहीं किया था। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस मैदान पर इकलौती जीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तान सौरव गांगुली थे। 2003 में गांगुली की कप्तानी में भारत ने दो विकेट से मैच जीता था। इस मैदान पर भारत ने कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत, एक में हार और एक मैच बेनतीजा रहा था।

ind vs nz 5th odi : धोनी-कोहली ने खेलना भी शुरु नहीं किया था,तब से वेलिंग्टन में हार रही है टीम इंडिया

धोनी को यहां मिली है हार

वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में भारत ने आखिरी वनडे मैच 2014 में खेला था। तब टीम इंडिया की अगुआई एमएस धोनी कर रहे थे। भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक माही भी यहां जीत का झंडा गाड़ने से वंचित रह गए थे। धोनी को इस मैदान पर 87 रन से हार मिली थी।

ind vs nz 5th odi : धोनी-कोहली ने खेलना भी शुरु नहीं किया था,तब से वेलिंग्टन में हार रही है टीम इंडिया

यहां किसी भारतीय ने नहीं लगाया शतक

न्यूजीलैंड के वेस्टपैक मैदान पर आज तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने वनडे सेंचुरी नहीं लगाई है। 2014 में विराट कोहली ने यहां 82 रन की पारी खेली थी। हालांकि सबसे ज्यादा रन की बात की जाए तो यह कारनामा वीरेंद्र सहवाग ने किया। सहवाग के नाम इस मैदान पर दो मैचों में 99 रन दर्ज हैं। रोहित और धवन तो इस मैदान पर दहाई का अंक तक नहीं छू सके हैं। इन दोनों ने यहां एक-एक मैच खेला है जिसमें धवन ने 9 तो रोहित ने 4 रन की पारी खेली थी।

200 वनडे मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज, कोहली 10 साल के थे तब से खेल रहीं मैच

48 साल का हुआ वो मशहूर भारतीय क्रिकेटर, जिसे मैदान पर स्टंप से मारा गया था

Cricket News inextlive from Cricket News Desk