माउंट मउनगनई, (पीटीआई)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चल रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी हो गया। टीम इंडिया ने मेजबान कीवियों को उन्हीं के घर पर लगातार दो वनडे में रौंदकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। विराट कोहली एंड टीम की इस फार्म को देखकर सिर्फ कीवी खिलाड़ी ही नहीं वहां की पुलिस भी अब हैरान हो गई। रविवार को न्यूजीलैंड की ईस्टर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने अपने नागरिकों के लिए एक चेतावनी जारी की है, जिसमें टीम इंडिया का नाम भी शामिल है।


टीम इंडिया की पिटाई से परेशान पुलिस

पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखा, 'देश में इस समय कुछ मेहमानों के कारनामों के बारे में जनता को एक चेतावनी जारी की जा रही है। गवाहों की मानें तो इस समूह ने पिछले दिनों नेपियर और माउंट मउनगनई में मासूम कीवियों की बुरी तरह से धुलाई की। अगर आप क्रिकेट बैट या बाॅल जैसी कोई चीज लेकर बाहर निकल रहें तो सावधान रहें।' न्यूजीलैंड पुलिस की इस पोस्ट के बाद तो मानों सोशल मीडिया पर तूफान सा आ गया। हर कोई कीवी पुलिस के इस मजाकिया अंदाज को काफी पसंद कर रहा। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्काॅट स्टायरिस ने ट्वीट कर इस पर रिएक्शन भी दिया। बता दें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहले नेपियर में आठ विकेट और फिर माउंट माउनगनई में 90 रन से हराया था।

विराट की नजर सीरीज जीत पर
न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर वर जीतना भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए एक अच्छा अनुभव है। यह उनका पहला दौरा है और दो वनडे में जीत दर्ज कर मेजबान न्यूजीलैंड पर दबाव बना चुके हैं। भारत को यह सीरीज जीतने के लिए बस एक जीत और चाहिए।

Ind vs Nz : जानें किस वजह से धोनी को रखा गया टीम से बाहर, 6 साल पहले भी हुआ था ऐसा


 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk