नेपियर (पीटीआई)। न्यूजीलैंड के सीनियर खिलाड़ी राॅस टेलर ने सोमवार को अपनी टीम से अपील की वे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर ज्यादा फोकस करने के बजाए भारतीय टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज को आउट करने पर ज्यादा ध्यान दें। बता दें टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे का आगाज 23 जनवरी को नेपियर में खेले जाने वाले पहले वनडे के साथ होगा। इस मुकाबले के लिए मेजबान कीवी टीम ने भारत को रोकने का खास प्लान बनाया है। कीवी खिलाड़ी वो गलती नहीं दोहराना चाहते जो कंगारु खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ की।

कीवी टीम को कोहली से नहीं इन खिलाड़ियों से लग रहा डर,बनाया ये प्लान

ऑस्ट्रेलिया ने की थी ये गलती

भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर मात दी। भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। ऑस्ट्रेलिया की इस हार की वजह उनकी खराब प्लाॅनिंग थी। दरअसल कंगारु टीम ने विराट कोहली को आउट करने में ज्यादा मेहनत लगाई। वहीं टेस्ट में चेतेयवर पुजारा तो वनडे में एमएस धोनी भारत को सीरीज जिता गए। कीवी टीम इस गलती से सबक ले चुकी है। इस बात को राॅस टेलर भी मानते हैं। टेलर ने सोमवार एक न्यूजीलैंड वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'कोहली एक शानदार प्लेयर हैं। खासतौर से वनडे में उनका बल्ला खूब चलता है। उनके खिलाफ प्लाॅनिंग करना आसान है। मगर हम भारतीय ओपनर बल्लेबाज को टारगेट करेंगे। रोहित शर्मा और शिखर धवन सीमित ओवरों में काफी खतरनाक हो जाते हैं।'

टेलर भी किसी से कम नहीं

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज टेलर ने टीम प्लाॅनिंग के बारे में तो बता दिया। मगर भारत को इस खिलाड़ी के खिलाफ भी तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा। वनडे क्रिकेट में टेलर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे, उन्हें रोकना आसान न होगा। पिछले साल विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में जहां 113 की औसत से रन बनाए थे तो वहीं टेलर का बल्लेबाजी औसत भी 92 का था। टेलर का कहना है, 'मैंने काफी मैच खेले हैं और मुझे पता है मेरा टीम में क्या रोल है। मैं स्ट्राइक रोटेट करने में विश्वास रखता हूं और खुद को मैदान पर ज्यादा से ज्यादा बिजी रखना चाहता।'

Ind vs nz : आज भी टीम में शामिल हैं वो 2 खिलाड़ी, जो 10 साल पहले न्यूजीलैंड में मिली आखिरी जीत के थे गवाह

Ind vs Nz : जानें न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज हारने से टीम इंडिया कितना नीचे गिर जाएगी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk