कानपुर। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त दिलाकर विराट कोहली छुट्टी पर चले गए हैं। कोहली की जगह रोहित अब बाकी मैचों में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। रोहित की कप्तानी में भारत आखिरी दो मैच जीतेगी या नहीं ये तो वक्त बताएगा मगर विराट की तुलना में रोहित की कप्तानी किसी से कम नहीं हैं। आइए आंकड़ों में जानें कौन-किससे बेहतर...

ind vs nz: आंकड़ों में कप्‍तानी में कोहली बनाम रोहित का रिकॉर्ड

किसका जीत प्रतिशत ज्यादा

विराट कोहली की तुलना में रोहित शर्मा को वनडे में कप्तानी का अवसर कम ही मिलता है। मगर जब-जब रोहित के कंधो में जिम्मेदारी आई, उसको उन्होंने बखूबी निभाया। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, विराट की तुलना में रोहित का वनडे में बतौर कप्तान जीत प्रतिशत ज्यादा है। रोहित को जहां 87.50 परसेंट जीत मिलती है वहीं विराट के खाते में 76.61 परसेंट जीत का आंकड़ा है। हालांकि यहां वनडे मैचों की गिनती भी असर डालती है। विराट 63 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें 47 में जीत, 14 में हार, एक टाई और एक बेनतीजा रहा। वहीं रोहित शर्मा 8 मैचों में बतौर कप्तान मैदान में उतरे जिसमें 7 में जीत मिली और एक में हार।

ind vs nz: आंकड़ों में कप्‍तानी में कोहली बनाम रोहित का रिकॉर्ड

विदेशी जमीं पर किसे मिलती है ज्यादा हार

विदेशी जमीं पर वनडे कप्तानी की बात करें तो यहां भी रोहित शर्मा ने विराट को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल रोहित घर के बाहर कभी वनडे मैच नहीं हारे हैं। वहीं विराट कोहली ने अपने करियर में कुल 14 मैच गंवाए, जिसमें 10 मैचों में उन्हें विदेशी जमीं पर हार झेलनी पड़ी।

ind vs nz: आंकड़ों में कप्‍तानी में कोहली बनाम रोहित का रिकॉर्ड

बल्लेबाजी औसत में कौन है टाॅप पर

वनडे में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का बल्लेबाजी औसत विराट कोहली से ज्यादा है। रोहित जब कप्तान रहते हुए मैदान में उतरते हैं तो 106.80 की औसत से रन बनाते हैं। वहीं विराट कोहली के बल्ले से 82.89 की औसत से रन निकलते हैं।

ind vs nz: आंकड़ों में कप्‍तानी में कोहली बनाम रोहित का रिकॉर्ड

किसने बनाए ज्यादा रन

बतौर कप्तान वनडे में विराट कोहली के रोहित से कहीं ज्यादा रन हैं। कोहली ने 63 मैचों में कप्तानी की जिसमें 3813 रन बनाए। इसमें 17 शतक भी शामिल हैं। वहीं रोहित के नाम दो शतक सहित 534 रन दर्ज हैं।

ind vs nz: आंकड़ों में कप्‍तानी में कोहली बनाम रोहित का रिकॉर्ड

किस कप्तान के नाम हैं हाईएस्ट स्कोर

वनडे में बड़ी-बड़ी पारी खेलने की बात हो, तो यहां रोहित अपने साथी खिलाड़ी विराट को पीछे छोड़ देते हैं। बतौर कप्तान वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड रोहित के ही नाम है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 208 रन की पारी खेली थी। वहीं बतौर कप्तान विराट का हाईएस्ट वनडे स्कोर 160 रन है।

सीरीज जीतते ही अनुष्का संग कोहली हो गए गुम, किसी को नहीं पता गए कहां

उलझा हुआ है टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का शेड्यूल, यहां आसानी से समझे भारत कब और किसके साथ खेलेगा मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk