कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में चैंपियन बनने से भारतीय टीम बस दो कदम दूर है। मंगलवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम को इसमें जीत मिल जाती है तो कोहली सेना फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि कीवियों के खिलाफ ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला। भारतीय खिलाड़ियों को हर क्षेत्र में न्यूजीलैंड से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हर बार की तरह इस मैच में भी भारतीय फैंस की रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें होंगी। इस वर्ल्डकप 5 शतक लगा चुके हिटमैन रोहित का कीवियों के खिलाफ रिकाॅर्ड कैसा है, ये भी जान लीजिए...

कीवियों ने हर बार भेजा रोहित का पवेलियन

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने अब तक कुल 23 मुकाबले खेले हैं जिसमें 20 मैचों में वो आउट हुए वहीं दो में बैटिंग नहीं आई और एक बार नाबाद रहे। इस दशक में भारत का जब-जब न्यूजीलैंड से सामना हुआ उसमें कीवी गेंदबाजों ने रोहित को हर बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

सिर्फ एक शतक लगा पाए

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने कुल 23 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.10 की औसत से कुल 702 रन बनाए हैं। इसमें सिर्फ एक शतक शामिल है। कीवियों के खिलाफ रोहित ने इकलौता शतक 2017 में कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बनाया था।

पिछली 5 पारियों में मात्र 169 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली पांच पारियों में रोहित का रिकाॅर्ड देखें तो कोहली चिंता में आ सकते हैं। हिटमैन ने कीवियों के खिलाफ आखिरी पांच मैचों में सिर्फ 169 रन बनाए हैं।

जमकर चल रहा है रोहित का बल्ला

भारत के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए ये वर्ल्डकप किसी गोल्डन पीरियड से कम नहीं है। रोहित इस टूर्नामेंट में पांच शतक लगा चुके हैं। इसी के साथ वह एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इससे पहले कुमार संगकारा ने 2015 विश्वकप में चार शतक लगाए थे।

ICC World Cup 2019 : सेमीफाइनल में 27 रन बनाते ही रोहित बना देंगे विश्व रिकाॅर्ड, सचिन छूट जाएंगे पीछे

ICC World Cup 2019 : रोहित शर्मा पहुंचे वनडे करियर की सबसे हाई रैंकिंग पर, कोहली की बादशाहत खतरे में

कर चुके हैं सचिन की बराबरी

रोहित शर्मा विश्वकप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन के नाम 6 वर्ल्डकप सेंचुरी थी और अब रोहित भी पिछले दो वर्ल्डकप में मिलाकर छह शतक लगा चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk