माउंट माउनगनई (पीटीआई)। टीम इंडिया के गब्बर बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को यहां कहा कि युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ और शुभमन गिल जिस तेजी से सीख रहे हैं। उसे देखकर लगता है कि टीम में कंप्टीशन काफी टफ हो गया। बताते चलें दाएं हाथ के युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में शामिल किया गया है, हालांकि उन्हें पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं शाॅ ने पिछले साल अक्टूबर में टेस्ट डेब्यू किया था। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में मध्यक्रम बल्लेबाज को लेकर अभी भी कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है।

शिखर धवन को इन दो युवा भारतीय खिलाड़ियों से लग रहा डर,कहा - कंप्टीशन हो गया टफ

टीम में बढ़ गया कंप्टीशन

शनिवार को दूसरे वनडे से पहले धवन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ी काफी तेजी से सीखते हैं। ऐसे में टीम में अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों को लेकर कंप्टीशन बढ़ गया। सभी अपना बेस्ट दे रहे। पृथ्वी शाॅ को ही देख लें, वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच की पहली पारी में शतक फिर दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर शाॅ ने जाहिर कर दिया कि भारत की बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है।'

धवन को पता है कैसे करनी है बैटिंग

भारतीय युवा खिलाड़ी भले ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हों मगर टीम इंडिया के गब्बर भी इस समय शांत नहीं बैठे। न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में धवन ने नाबाद 75 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी। इसी के साथ शिखर के वनडे क्रिकेट में पांच हजार रन भी पूरे हो गए। धवन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, '5000 रन बनाने का मतलब है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं और इसकी मुझे बहुत खुशी है।' ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बैटिंग करने में क्या अंतर है, इस पर धवन का जवाब था, 'दोनों जगह की पिच लगभग एक जैसी है। मुझे लगता है कि मैच अब अनुभवी हो गया। मैं यहां कुछ साल पहले आया था और मुझे यहां क्या करना है और क्या नहीं। यह अच्छी तरह से जानता हूं।'

शिखर धवन को इन दो युवा भारतीय खिलाड़ियों से लग रहा डर,कहा - कंप्टीशन हो गया टफ

सबसे तेज लेफ्ट हैंड बैट्समैन

क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शिखर धवन ने 118 पारियां खेलकर पांच हजार का आंकड़ा छुआ। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज लेफ्ट हैंड बैट्समैन है। धवन के अलावा पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी 118 पारियों में पांच हजार वनडे रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का है जिन्होंने 126 पारियों में ये आंकड़ा छुआ था।

उल्टे हाथ से बल्लेबाजी कर सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने शिखर धवन

न्यूजीलैंड में 800 साल पुराने लोगों से मिली टीम इंडिया, इनका रहन-सहन देख हो जाएंगे हैरान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk