रविवार को भारत के विरुद्ध जीत के लिए 458 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 450 रन ही बना सकी जबकि दो विकेट उसके हाथ में बचे हुए थे.

मेज़बान टीम ने रविवार को 138 रनों से आगे खेलना शुरू किया था लेकिन 143 के स्कोर पर उसका तीसरा विकेट पीटरसन की शक्ल में जल्द ही गिर गया.

इसके बाद कैलिस ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी 34 रन बनाकर ज़हीर ख़ान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

कैलिस के बाद एबी डी विलियर्स 103 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद का शिकार बने.

ड्यूमिनी भी पांच रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे.

फिर डू प्लेसी जब तक पिच पर टिके रहे, दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीदें जीवित रहीं, लेकिन रहाणे ने उन्हें 134 रन के निजी स्कोर पर रन आउट करा दिया.

जुझारु दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट ड्रॉ कराया

इसके बाद धीरे-धीरे मैच दक्षिण अफ्रीका की पकड़ से निकलता गया. फिलेंडर 25 और स्टेन छह रन बनाकर आख़िर तक विकेट पर डटे ज़रूर रहे लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

स्टेन ने मैच की आख़िरी गेंद पर ज़ोरदार छक्का ज़रूर जड़ा लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

दक्षिण अफ्रीका की जुझारु पारी

जुझारु दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट ड्रॉ कराया

मेज़बान टीम ने शनिवार को अपनी जुझारु क्षमता दिखाते हुए भारतीय गेंदबाज़ों का जमकर मुक़ाबला किया था और पहले विकेट के लिए कप्तान स्मिथ और पीटरसन ने 108 रन जोड़े थे.

शनिवार को दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट स्मिथ की शक्ल में गिरा था. उन्हें 44 रन के निजी स्कोर पर रहाणे ने रन-आउट कराया.

दूसरा विकेट हाशिम अमला का गिरा जो केवल चार रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद का शिकार बने.

पीटरसन 76 और डू प्लेसी 10 रन बनाकर विकेट पर टिके रहे थे और उन्होंने रविवार को 138 रनों से आगे खेलना शुरू किया था.

भारतीय टीम का प्रदर्शन

जुझारु दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट ड्रॉ कराया

इससे पहले, जीत के लिए भारत ने मेज़बान टीम के सामने 458 रनों का लक्ष्य रखा था.

भारत ने दो विकेट के नुक़सान पर 284 रनों से आगे खेलना शुरु किया था और शनिवार को उसकी पूरी पारी 421 रन पर सिमट गई.

चेतेश्वर पुजारा 153 रन बनाकर कैलिस की गेंद पर डिवीलियर्स के हाथों कैच आउट हुए.

विराट कोहली चार रन से शतक से चूक गए और 96 के स्कोर पर जेपी ड्यूमिनी की गेंद पर एबी डी विलियर्स को कैच थमा बैठे.

कप्तान धोनी और ज़हीर ख़ान ने 29-29 रन बनाए. धोनी को फ़िलैंडर ने कैच आउट कराया जबकि ज़हीर नाबाद रहे.

मुरली विजय ने 39, रोहित शर्मा ने छह, रहाणे ने 15 और ईशांत शर्मा तथा मोहम्मद शमी ने चार-चार रनों को योगदान दिया.

International News inextlive from World News Desk