मैच देखने की दीवानगी
ग्रीनपार्क में होने वाले पहले वनडे मैचों के लिए टिकट की बिक्री गुरुवार सुबह से होनी थी। लेकिन क्रिकेट फैंस रात 12 बजे से ही लाइनों में लग गए थे। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी रात से ही मुस्तैद हो गया था और स्टेडियम के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताता गया कि, ग्रीनपार्क के बाहर करीब 1 किमी लंबी लाइन लगी थी। कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि मैचे के लिए आज सुबह 10 बजे से ग्रीनपार्क और ICICI बैंक से टिकट मिलने थे।

काउंटर खुलते ही टिकट लेने की चाह

ग्रीनपार्क के बाहर सुबह काउंटर खुला तो फैंस टिकट लेने को व्याकुल हो गए। और जल्दी से जल्दी टिकट पाने की चाह में लाइन में लगते रहे जिसके चलते यह लाइन 1 किमी तक लंबी हो गई थी। ग्रीनपार्क के अलावा ICICI बैंक की 8 शाखाओं के बाहर भी क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम देखा जा सकता था। एसएसपी माथुर के मुताबिक, ग्रीनपार्क और बैंकों के बाहर भारी भीड़ को देखते हुए सामान्य पुलिस के अलावा पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया।

ग्रीनपार्क में लगी नोइंट्री

वनडे मैचों में टिकटों के लिए क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए यूपीसीए काफी प्रसन्न है। और उम्मीद की जा रही कि 2 दिन में सभी टिकट बिक जाएंगे। यूपीसीए के सीईओ ललित खन्ना के मुताबिक, अभी स्टूडेंट गैलरी के टिकट नहीं बांटे जा रहे हैं। यह टिकट 5 और 6 अक्टूबर को बांटे जाएंगे। स्टूडेंट गैलरी का टिकट 100 रुपये का है और उनके लिए 3250 सीटें रिजर्व रखी गईं हैं। इसी तरह गर्ल्स गैलरी के टिकट 7 व 8 अक्टूबर को मिलेंगे, जिनकी कीमत भी 100 रुपये है। फिलहाल मैच को देखते हुए जिला प्रशासन ने ग्रीनपार्क में आम आदमियों के लिए नोइंट्री लगा दी है। 

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk