खूब चला कोहली का बल्ला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की धरती पर भारत पहली बार कोई वनडे सीरीज जीता है। भारत ने मेजबान टीम को 5-1 से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के हीरो रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली जिन्होंने पूरी सीरीज में 3 शतक लगाकर कुल 558 रन बनाए। द.अफ्रीका के खिलाफ कोहली का बल्ला खूब गरजा। वह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते चले गए। अब उनके नाम वनडे में 35 शतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 49 शतक लगाए हैं हालांकि सचिन की तुलना में विराट काफी तेजी से सेंचुरी बना रहे हैं।

शतकों का रिकॉर्ड बनाने में सचिन से 5 साल आगे चल रहे विराट कोहली

सचिन से 5 साल आगे हैं विराट

दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है। टेस्ट हो या वनडे, सचिन ने रनों का पहाड़ खड़ा किया है। उसी पहाड़ पर तेजी से चढ़ रहे हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली। विराट को खेलते हुए अभी 10 साल हुए हैं उन्होंने 2008 में वनडे डेब्यू किया था और 2018 तक उनके खाते में 35 शतक जुड़ गए। इतने कम समय में इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। सचिन को 35 शतक लगाने में 15 साल लग गए थे। सचिन ने 1989 में डेब्यू किया था और 2004 में जाकर वह 35 शतकों के मुकाम तक पहुंच पाए थे। यानी कि विराट शतकों के मामले में सचिन से 5 साल आगे चल रहे हैं।

इतने कम मैच खेलकर ये 5 रिकॉर्ड बनाना सिर्फ विराट कोहली के बस की बात है

पारियां भी खेली बहुत कम

विराट कोहली जिस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दो सालों में वह सचिन के सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। 35 शतक लगाने में विराट ने सिर्फ 200 पारियां खेलीं जबकि सचिन को 357 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

शतकों का रिकॉर्ड बनाने में सचिन से 5 साल आगे चल रहे विराट कोहली

विराट के आसपास भी नहीं है कोई बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर नजर डालें तो सचिन के बाद विराट का नाम आता है। विराट की निगाह सिर्फ सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने की है क्योंकि मौजूदा वक्त में ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं जो विराट के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच सके। टॉप 5 बल्लेबाजों में विराट के अलावा सचिन, पोंटिंग और जयसूर्या और अमला हैं। अमला को छोड़ दिया जाए तो बाकि खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं। वहीं अमला के नाम अभी सिर्फ 26 शतक दर्ज हैं। वह विराट से 9 शतक पीछे हैं। इसके अलावा अमला उम्र में विराट से 5 साल बड़े भी हैं। ऐसे में विराट को छू पाना अमला के बस की भी बात नहीं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk