सालों बाद टीम इंडिया में वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। भारत यह सीरीज पहले ही जीत चुका है। अब अगली परीक्षा टी-20 में होगी। रविवार को पहला टी-20 खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव होंगे। इस सीरीज के साथ ही सुरेश रैना की भी वापसी होगी। रैना करीब एक साल बाद भारतीय टीम में वापस आ रहे हैं। वह पिछले साल फरवरी से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। कभी फिटनेस तो कभी युवा खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह देने के चलते रैना की टीम में जगह नहीं बन पा रही थी।

टी-20 टीम में रैना की वापसी,कोहली भी नहीं बना पाए रैना का यह रिकॉर्ड

Ind vs SA : पता है भारत कब से वनडे सीरीज नहीं हारा है, जानने के लिए बदलने होंगे कैलेंडर

टी-20 खेलने अफ्रीका हुए रवाना

सुरेश रैना ने इंग्लैंड के अगेंस्ट आखिरी टी-20 मैच खेला था। वहीं वनडे टीम में वह दो साल से बाहर हैं। 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही रैना ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था। फिलहाल रैना द.अफ्रीका पहुंच चुके हैं। उनके साथ केएल राहुल और जयदेव उनादकट भी साउथ अफ्रीका गए हैं। रैना ने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करते हुए लिखा है- ''जोहानिसबर्ग जाते हुए, मैच शुरु होने की काफी बेसब्री।'' रैना की इस पोस्ट के बाद कई खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

टी-20 टीम में रैना की वापसी,कोहली भी नहीं बना पाए रैना का यह रिकॉर्ड

कोहली से आगे हैं रैना

रैना का टी-20 रिकॉर्ड काफी शानदार है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 65 टी-20 खेले जिसमें उनके नाम 29.70 की औसत से 1307 रन बनाए हैं। रैना का टी-20 में सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 101 रन है। इस मामले में वह भारत की रन मशीन विराट कोहली से काफी आगे हैं। विराट ने वनडे, टेस्ट और टी-20 में भले ही ढेरों रन बनाए हों मगर वह कभी टी-20 इंटरनेशनल में शतक नहीं लगा पाए। विराट को सर्वाधिक स्कोर 90 रन है।

Ind vs SA : भारत के सीरीज जीतने के बावजूद आखिरी वनडे को रोमांचक बनाती हैं ये 8 वजहें

Cricket News inextlive from Cricket News Desk