पहले टी-20 में भारत की धमाकेदार जीत

वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 5-1 से करारी शिकस्त देने के बाद भारत का अगला मुकाबला टी-20 में हुआ। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को जोहानिसबर्ग में खेला गया जहां भारत को 28 रन से जीत मिली। पहले की तरह इस बार भी भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वनडे में मैन ऑफ द सीरीज रहे विराट कोहली पहले टी-20 में ज्यादा बड़ा स्कोर तो नहीं खड़ा कर पाए, मगर उनकी टीम के अन्य खिलाड़ियों ने आगे आकर टीम को जीताने की पूरी जिम्मेदारी निभाई।

ind vs sa : कोहली नहीं इन दो खिलाड़ियों ने भारत को पहले टी-20 में दिलाई जीत

शिखर धवन की धुआंधार पारी

जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में पहला टी-20 खेलने उतरी मेजबान द.अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने मैदान पर उतरे। रोहित ने आते ही कुछ करारे शॉट लगाए मगर वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके। 21 रन के निजी स्कोर पर वह कैच आउट हो पवेलियन लौट गए। शर्मा के आउट होने के बावजूद बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन बेखौफ बल्लेबाजी करते रहे। धवन ने रोहित, रैना और कोहली संग छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम का स्कोर बोर्ड चलाए रखा। धवन ने इस मैच में 39 गेंदों में 72 रन की तेजतर्रार पारी खेली। यही वजह है कि भारत ने अफ्रीका को 204 रन का बड़ा लक्ष्य दिया।

ind vs sa : कोहली नहीं इन दो खिलाड़ियों ने भारत को पहले टी-20 में दिलाई जीत

भुवनेश्वर कुमार का पंच

भारत द्वारा मिले इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना साउथ अफ्रीका के लिए आसान नहीं था। अफ्रीका की शुरुआत ही खराब रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज जे.जे स्मट्स 14 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। वहीं दूसरे छोर पर हेंड्रिक्स अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे। स्विंग के महारथी भुवी ने दूसरा विकेट भी सस्ते में निपटा दिया। जेपी डुमिनी उनका दूसरा शिकार बने। अफ्रीकी कप्तान डुमिनी 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर अफ्रीका के विकेट गिरते रहे। हेंड्रिक्स (70) को छोड़ दिया जाए तो कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। आखिर मे हेंड्रिक्स को भी भुवी ने ही आउट किया। भुवनेश्वर ने इस मैच में 24 रन देकर 5 विकेट झटके। और अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 175 रन ही बना पाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk