जोहांसबर्ग टेस्ट में भी बल्लेबाजों को फ्लॉप शो

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट हारकर भारत पहले ही सीरीज गंवा चुका है। अब जब जोहांसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर तीसरा और अंतिम टेस्ट खेला जा रहा। तो भारत यह मैच जीतकर अपनी इज्जत जरूर बचाना चाहेगा। मगर पहले दिन का खेल देखने के बाद भारत का यह टेस्ट जीतना असंभव सा लग रहा। भारत ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जोकि अभी तक गलत साबित हुआ। पूरी भारतीय टीम 187 रन पर ऑलआउट हो गई।

ind vs sa : कोहली की कप्‍तानी में शर्मनाक रिकॉर्ड,जोहांसबर्ग में पहली बार इतने कम स्‍कोर पर हुए ऑलआउट

7 बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचे

तीसरे टेस्ट में जीत का सपना देख रहे कप्तान विराट कोहली के लिए यह काफी चिंताजनक है। विराट कोहली (54) और चेतेश्वर पुजारा (50) को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंचा। आखिर में गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जरूर 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, वरना टीम की हालत और खराब हो जाती। भारत ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम में कुछ बदलाव किए थे। रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे को अंतिम ग्यारह में जगह दी। रहाणे को द.अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर है लेकिन इस टेस्ट मैच में वो भी नहीं चल पाए और 9 रन बनाकर मोर्ने मोर्कल का शिकार बने।

Ind vs SA : 28 साल के इतिहास में तीसरी बार भारत ने ऐसी टीम उतारी टेस्ट में

इस मैदान पर भारत का सबसे कम स्कोर

जोहांसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर भारत का यह अब तक का सबसे कम स्कोर है। ऐसा पहली बार हुआ कि पूरी भारतीय टीम मिलकर भी 200 रन नहीं बना पाई। इससे पहले भारत का वांडरर्स पर न्यूनतम स्कोर 227 रन था जोकि 1992 में बनाया था। उस वक्त टीम के कप्तान मो.अजहरुद्दीन थे। लेकिन अब यह अनचाहा रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो गया।

ind vs sa : कोहली की कप्‍तानी में शर्मनाक रिकॉर्ड,जोहांसबर्ग में पहली बार इतने कम स्‍कोर पर हुए ऑलआउट

भारत यहां कभी नहीं हारा

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जोहांसबर्ग हमेशा से खास रहा है। खासतौर से यहां का वांडरर्स मैदान तो भारतीय टीम को हमेशा फेवर करता है। साउथ अफ्रीका पिछले 25 सालों में इस मैदान पर भारत के खिलाफ 4 टेस्ट खेल चुकी हैं लेकिन वे भारत को कभी नहीं हरा पाए। उल्टा भारत ने एक मैच में मेजबान टीम को मात दी है। भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड काफी बेहतर है। भारत ने यहां कुल 4 टेस्ट खेले हैं जिसमें कि एक में जीत मिली, जबकि तीन ड्रा रहे। मेजबान द.अफ्रीका चाह कर भी भारत को यहां मात नहीं दे सका। मौजूदा सीरीज में भारत 0-2 से पहले ही पिछड़ चुका है, अब भारतीय टीम तीसरा टेस्ट जीतकर अपनी लाज जरूर बचाना चाहेगी। विराट कोहली चाहेंगे कि इस मैदान पर भारत का कभी न हारने वाला रिकॉर्ड कायम रहे।

Ind vs SA : जोहांसबर्ग टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये चाहे-अनचाहे रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk